स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के स्टार युवा लेग स्पिनर युजवेंन्द्र चहल को कौन नहीं जानता है, युजवेंन्द्र चहल ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, अब एक स्टार गेंदबाज बन चुके हैं, साथ ही सोशल मीडिया में भी अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं, इसके अलावा युजवेंन्द्र चहल अपनी टीम में भी फनी अंदाज के लिए एक खास पहचान रखते हैं, अक्सर अपने सीनियर्स के साथ युजवेंन्द्र चहल हंसी मजाक करते रहते हैं।
अब युजवेंन्द्र चहल ने इस करोनाकाल में एक अच्छी खबर भी दी है, और इसके लिए भी उन्होंने सोशल मीडिया का ही सहारा लिया है, युजवेंन्द्र चहल ने अपना हमसफर ढूंढ लिया है, इतना ही नहीं उन्होंने रोका भी कर लिया है, और इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपने फैंस को फोटो शेयर करते हुए एक खास संदेश के साथ दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया में ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जानिए कौन है युजवेंन्द्र चहल की हमसफर
युजवेंन्द्र चहल ने अचानक ही रोका करके सभी को चौका दिया, क्रिकेट की तरह ही अचानक से उन्होंने चौका लगा दिया है, युजवेंन्द्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ अपना रोका किया है, और उन्हें अपना हमसफर बनाने का फैसला किया है।
युजवेंन्द्र चहल ने शनिवार को धनश्री वर्मा के साथ रोका किया, इस नई नवेली सुपरहिट जोड़ी ने अपने इस खुशी के पल को सोशल मीडिया के माध्यम से एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ ही साझा किया है।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि हमने अपने परिवार के साथ हां कहा। धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल बायो से ये पता चलता है कि वो कोरियाग्राफर होने के साथ ही एक डॉक्टर और एक यूट्यूबर हैं।