नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में अब तक 27 बेकसूर लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हैं। लश्कर-ए-तैयबा के विंग ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि आतंकी नकली सेना की वर्दी पहनकर आए थे और उन्होंने टारगेट कर हिंदू पर्यटकों पर फायरिंग की। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है, वहीं कई क्रिकेटर्स ने इस पूरे मामले में करारा जवाब देने की बात कही है।
BCCI ने IPL मुकाबले को लेकर किए कई बदलाव
पहलगाम हमले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी कड़ा रुख अपनाया है। IPL 2025 में आज खेले जाने वाले मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुकाबले को लेकर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।
- खिलाड़ी और अंपायर आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।
- मैच शुरू होने से पहले 1 मिनट का मौन रखा जाएगा।
- मैच के दौरान कोई आतिशबाज़ी नहीं होगी।
- चीयरलीडर्स आज मैदान में नजर नहीं आएंगी।
क्रिकेटर्स का फूटा, घटना पर जताया दुख
हमले के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। विराट कोहली ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं।”

गौतम गंभीर ने तीखा संदेश देते हुए कहा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।”
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने भी इस हमले को शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल गलत हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुख जताया। हरभजन सिंह ने आतंक के खिलाफ करारा जवाब देने की बात कही।
शुभमन गिल ने भी इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।”
ईशांत शर्मा ने एक्स पर लिखा- पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बहुत दुख और हैरानी हुई, मुझे कश्मीर की खूबसूरती और शांति बहुत पसंद है, इसलिए यह घटना दिल को बहुत दुख देती है। मेरी दुआएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमें ऐसे हिंसक कामों के खिलाफ मिलकर खड़ा होना चाहिए।
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा- जिन परिवारों ने अपने करीबियों को खोया है, उन्हें मेरी संवेदनाएं… ये सब सहन नहीं हो रहा है. बहुत ही दुखद घटना है।
पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी पहलगाम की घटना पर आहत दिखे। उन्होंने एक्स पर लिखा- आज कश्मीर में जो हुआ, उसे सुनकर हैरानी और गुस्सा दोनों हो रहा है, जिन्होंने ये सब किया है, उन्हें सजा जरूर मिलेगी, मुझे पूरा भरोसा है। लेकिन इस समय जो हुआ है, उसे समझ पाना ही मुश्किल लग रहा है. पहलगाम में जिन लोगों की जान गई, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
युवराज सिंह भी पहलगाम में हुए आतंकी कृत्य पर स्तब्ध दिखे. उन्होंने एक्स पर लिखा- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ। पीड़ितों और उनके परिवारों को ताकत मिले, यही प्रार्थना है, हम सब मिलकर उम्मीद और इंसानियत के साथ एकजुट हों।
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा- पहलगाम में जो हुआ, वो बहुत ही भयानक और दुखद है। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल से दुख है, 🕉️ शांति… उम्मीद है कि जो लोग इसके जिम्मेदार हैं (और जो उनका साथ दे रहे हैं), उन्हें पकड़ा जाएगा और सख्त सजा मिलेगी।
इरफान पठान का भी इस दूखद घटना पर रिएक्शन आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- हर बार जब किसी बेगुनाह की जान जाती है, तो इंसानियत हारती है। आज कश्मीर में जो हुआ, उसे देख और सुनकर दिल टूट गया। मैं अभी कुछ दिन पहले ही वहां था, ये दर्द बहुत अपना सा लग रहा है।
स्टार क्रिकेटर रहे सुरेश रैना ने इस मामले में सीधे तौर पार पाकिस्तान का नाम लिया और एक्स पर लिखा- कश्मीर में पहलगाम पर हुए आतंकी हमले से दिल बहुत दुखी हूं। मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। भारत अपने बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है। न्याय की जीत होगी।
पहलगाम में क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में यह आतंकी हमला हुआ। हमले के वक्त आतंकी वर्दी में थे और उन्होंने यात्रियों की पहचान पूछकर उन पर गोलियां बरसाईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी विशेष रूप से पुरुषों को निशाना बना रहे थे। इस हमले में एक स्थानीय निवासी के भी मारे जाने की खबर है।
पहलगाम हमला एक बार फिर देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। जहां एक ओर सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर देश एकजुट होकर इस दुखद घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा नजर आ रहा है। BCCI और क्रिकेटर्स की भावनात्मक प्रतिक्रिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब देश पर हमला होता है, तो हर क्षेत्र, हर वर्ग साथ खड़ा होता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें