Mothers Day 2025: आज यानी 11 मई को पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही है और इस खास मौके पर भारत के दिग्गज क्रिकेटरों ने भी अपनी मां और परिवार की महिलाओं के प्रति प्यार और सम्मान जताया। सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा तक, सभी ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाली पोस्ट्स शेयर कीं जो क्रिकेट फैंस को भावुक कर गईं। आइए जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने किस तरह अपनी मां को मदर्स डे विश किया है।
विराट कोहली ने शेयर की खास तस्वीर
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं। पहले उन्होंने अनुष्का शर्मा की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे को गोद में उठाया हुआ है। वहीं विराट ने अपने बचपन की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दुनिया की सभी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं।” विराट ने कहा कि उनका मां के प्रति प्यार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही गया है।
मैं जो कुछ भी हूं, उसकी शुरुआत उनकी प्रार्थनाओं से हुई है – सचिन
सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां, भाई और बहन के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, “मैं आज जो कुछ भी हूं, वो सब मां की प्रार्थना से शुरू हुआ था। मेरी मां हमेशा से मेरा सहारा बनी रही हैं, ठीक वैसे जैसे दुनिया की हर मां अपने बच्चे के लिए रहती है। दुनिया की सभी मां को मैं मदर्स डे की शुभकामनाएं देता हूं।”
रोहित शर्मा ने भी मां के लिए जताया प्यार
रोहित शर्मा ने 5 फोटो का एक कोलाज बनाया, जिसमें पहली फोटो उन्होंने अपनी वाइफ रितिका और उनकी मां की शेयर की। दूसरी फोटो में उन्होंने रितिका और बेटी समायरा की फोटो शेयर की। तीसरी तस्वीर में रोहित ने अपनी मां के साथ फोटो लगाई। वहीं, आखिरी तस्वीर में पृथ्वी यानी धरती मां की तस्वीर शेयर की। इसके बाद रोहित शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी मदर्स डे उन सभी लोगों को जिन्होंने हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाया।”

युवराज सिंह ने कुछ इस अंदाज में किया मदर्स डे विश
युवराज सिंह पोस्ट करते हुए लिखते हैं, “मां हमेशा बहुत कुछ नहीं मांगतीं, लेकिन वे सब कुछ देती हैं – प्यार, ताकत, धैर्य और एक तरह की निस्वार्थता जो परिवारों को एक साथ रखती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इसके साथ बड़ा हुआ हूं, और आज भी हर दिन इससे घिरा रहता हूं। हैप्पी मदर्स डे! हर चीज के लिए शुक्रिया। आप सभी से हमेशा प्यार 🤗❤️”
केएल राहुल ने भी पत्नी अथिया और मां को दी शुभकामनाएं
केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां, सास और बीवी अथिया शेट्टी को मदर्स डे की मुबारकबाद दी। अथिया, माना शेट्टी और अपनी मां की एक फोटो शेयर करते हुए क्रिकेटर ने लिखा – “उन महिलाओं को शुक्रिया जो सब कुछ करती हैं। हर घर के दिल को हैप्पी मदर्स डे।”

‘इवारा बहुत लकी है कि तुम उसके पास हो’
क्रिकेटर ने अगली स्टोरी में अथिया शेट्टी की अपनी बेटी इवारा संग एक प्यारी-सी फोटो शेयर की है। तस्वीर में अथिया इवारा को अपनी बाहों में समेटे दिख रही हैं। इस फोटो के साथ केएल राहुल ने खूबसूरत कैप्शन लिखा – “तुम्हें इतनी ताकत, शालीनता और सब्र के साथ मदरहुड को निभाते देखकर मैं तुमसे और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं। हैप्पी फर्स्ट मदर्स डे बेबी। इवारा बहुत लकी है कि तुम उसके पास हो।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H