पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की सच्चाई पूरी दुनिया को बताने भारत ने कमर कस ली है। 51 सदस्यीय भारतीय सांसदों का डेलिगेश(प्रतिनिधिमंडल) 21 मई से इसको लेकर अपना दौरा शुरू करेगा। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का यह दौर 5 जून तक चलेगा। सरकार की तरफ से प्रतिनिमंडल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न पार्टियों के सांसद शामिल हैं जो पूरी दुनिया में पाकिस्तान को एक्सपोज करने का काम करेंगे।
यात्रा के पीछे की मंशा
दरअसल, केंद्र सरकार पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए सरकार 21 मई से सांसदों के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को अलग-अलग देशों की राजधानियों में भेजेगी। कुल मिलाकर 51 नेता इन प्रतिनिधिमंडलों में शामिल होंगे। इनमें सांसद, पूर्व मंत्री और 8 पूर्व राजदूत शामिल हैं। ख़ास बात यह है कि, हर प्रतिनिधिमंडल में एक मूसिल नेता या विदेश मंत्रालय के अधिकारी को रखा गया है। ये सभी नेता मिलकर दुनिया के कई देशों में जाएंगे और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत का पक्ष रखेंगे। पूरा शेड्यूल आप यहां देख सकते हैं…
•21 May को UAE
•22 May को Russia
•22 May को जापान
•24 May को कोरिया|कतर
•25 May को France
•27 May को सऊदी|इटली
•28 May को Indonesia
•29 May को Denmark
•31 May को Malaysia
•1 June को Britain
•3 June को USA
•5 June को Germany
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक