रायपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) रायपुर शाखा ने 22 नवंबर 2024 से 24 नवंबर 2024 तक होटल ट्राइटन, रायपुर में ‘फुल माउथ रिहैबिलिटेशन’ पर एक तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया. इस कार्यशाला में बंगलौर के प्रख्यात वक्ता डॉ. (प्रो.) सुरभि माहिधर ने व्याख्यान दिया और प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकों और उपचार विधियों से अवगत कराया.

इस आयोजन की अध्यक्षता डॉ. अभाष शुक्ला (अध्यक्ष), डॉ. सोपान सिंह (सचिव) और डॉ. प्रवेश गोयल (कोषाध्यक्ष) ने की. कार्यक्रम के कोर्स समन्वयक, डॉ. विवेक लाठ, डॉ. सिराज खान और डॉ. दीपक पटेल डॉ. नीरज चंद्राकर थे.

इस कार्यशाला में 100 से अधिक दंत चिकित्सकों ने भाग लिया और इसे अत्यधिक लाभकारी पाया. IDA रायपुर शाखा ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के प्रायोजक डेंटल आर्ट्स लैब रायपुर और डेंटियम इम्प्लेंट्स सिस्टम थे. IDA रायपुर शाखा भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन कर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में ज्ञान और कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.