पाकिस्तान की एक लड़की को भारतीय डॉक्टरों ने नया जीवन दिया. बचपन से ही 90 डिग्री झुकी गर्दन को डॉक्टरों ने सीधा कर दिया. जिसके बाद 14 साल की इस पाकिस्तानी बेटी का जीवन काफी आसान हो गया है.

 बचपन के एक हादसे के कारण अफशीन गुल नाम की इस लड़की की गर्दन टेढ़ी हो गई थी. साथ ही वह गंभीर सेरेब्रल पाल्सी से भी जूझ रही थी. पिछले दिनों इसी बीमारी के चलते माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे की मौत हुई थी. इस पाकिस्तानी बेटी को भी जान का खतरा था. लेकिन भारतीय डॉक्टरों ने चमत्कार कर उसे नई जिंदगी दे दी है.

 पाकिस्तान के सिंध प्रांत की अफशीन गुल सात भाई-बहनों में सबसे छोटी है. शारीरिक समस्या के कारण वह न कभी स्कूल गई और न दोस्तों के साथ खेल सकी. जब वह 10 महीने की थी, अपनी बहन की बांह से गिर गई थी. इससे उसकी गर्दन 90 डिग्री तक झुक गई. डॉक्टरों ने उसके गले में बेल्ट लगा दिया, लेकिन उसे राहत नहीं मिली. वह न चल सकती थी और न खा सकती थी. उसे बात करने में भी दिक्कत होती थी. अफशीन की हालत पर 2019 में एक ब्रिटिश पत्रकार की रिपोर्ट पढऩे के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जटिल स्पाइनल सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. राजगोपालन कृष्णन ने उसकी मुफ्त सर्जरी की पेशकश की.

 डॉ. राजगोपालन कृष्णन की पेशकश पर परिवार अफशीन को लेकर दिल्ली आया. डॉक्टर ने उसकी घुमावदार गर्दन का ऑपरेशन किया. अब अफशीन अपने आप चल सकती है, बात कर सकती है और खा सकती है. डॉ. कृष्णन हर हफ्ते स्काइप के जरिए उसका हाल-चाल जानते हैं.

दुनिया में अपनी तरह का पहला केस

अफशीन एटलांटो-एक्सियल रोटेटरी डिस्लोकेशन से पीड़ित थी. यह रीढ़ की हड्डी का घुमाव है, जो गर्दन की दुर्बलता का कारण बनता है. डॉ. कृष्णन के मुताबिक यह शायद दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है. सोशल मीडिया के जरिए अफशीन की समस्या 2017 में दुनिया के सामने आई थी.