मुंबई. जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में देश के जवानों पर हुए आतंकी हमलों के बाद पूरा देश एकजुट हो गया है. हमारी इंडस्ट्री ने भी देश के माहोल को देखते हुए कई बड़े निर्णय लिए हैं.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज(FWICE) और ‘ऑलइंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने फ़िल्मी जगत में काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों पर प्रतिबंध की घोषणा की थी.इसके कुछ समय बाद ही अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट किया कि टोटल धमाल पाकिस्तान में नही रिलीज़ की जाएगी.
टोटल धमाल के निर्माताओं के बाद अब लुक्का-छुप्पी और अर्जुन पटियाला के निर्माता दिनेश विजन ने भी अपनी इन दोनो फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज़ न करने का निर्णय लिया है. निर्माता ने पाकिस्तान डिस्ट्रिब्यूटर के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करते हुए इस बात का अनाउंसमेंट किया है कि वह अपनी अगली दो फिल्मों लुक्का-छुप्पी और अर्जुन पटियाला को पाकिस्तान में रिलीज़ नही करेंगे.