बांग्लादेश (Bangladesh) में सत्ता परिवर्तन के सियासत में उठापटक जारी है. शेख हसीना (Sheikh Hasina) के सत्ता जाने के बाद से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है. इसके साथ ही बांग्लादेशी नेताओं के बयानबाजी का असर भारत और बांग्लादेश की रिश्तों में पड‌ने लगा है. इसी बीच बांग्लादेश की यूनुस सरकार के सलाहकार महफूज आलम (Mahfuz Alam) की एक विवादित पोस्ट भारतीय विदेश मंत्रालय आपत्ति जताई है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने बांग्लादेश सरकार को उनकी टिप्पणियों के लिए सचेत रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि जिस पोस्ट का जिक्र किया जा रहा है, उसे कथित तौर पर हटा दिया गया है, लेकिन हम सभी संबंधित पक्षों को याद दिलाना चाहेंगे कि वे अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों के प्रति सचेत रहें.

Delhi Election 2025: BJP उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, कांग्रेस और AAP से भाजपा में आए इन दो नेताओं को मिल सकता है मौका

बता दे कि बांग्लादेश के अंतिरम सरकार सलाहकार महफूज आलम ने विवादित पोस्ट में कहा था कि भारत को उस विद्रोह को मान्यता देनी चाहिए, जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने पर मजबूर किया था. अब उनके इस बयान पर विवाद बढ़ गया है. हालांकि महफूज आलम की इस फेसबुक पोस्ट को अब हटा दिया गया है. बांग्लादेशी नेता की विवादित पोस्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

शिंदे के बाद अजित पवार ने बढ़ाई BJP की टेंशन, पत्र लिखकर की ये मांग, मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं NCP नेता

उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर बांग्लादेश के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है. जबकि भारत ने बार-बार बांग्लादेश के लोगों और अंतरिम सरकार के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि दिखाई है, लेकिन ऐसी टिप्पणियां सार्वजनिक अभिव्यक्ति में जिम्मेदारी की आवश्यकता पर जोर देती हैं. 

सांसद संजय राउत के बंगले की रेकी, दो लोग बाइक से आए, घर की खींची तस्वीर, CCTV में कैद

बांग्लादेश हिंसा पर विदेश मंत्रालय दी प्रतिक्रिया

MEA के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की 47 घटनाएं हुई थीं, जबकि 2023 में 302 और 2024 दिसंबर के पहले सप्ताह में यह बढ़कर 2200 हो गईं.  वहीं इन आंकड़ो पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद साल 2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2200 मामले सामने आए हैं.

जम्मू कश्मीर में मारे गए 64 आतंकवादी, सुरक्षाबलों ने तोड़ी टेररिस्टों की कमर, हर 5वें दिन मारे जा रहे इतने दहशतगर्द

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है. भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी.

कर्नाटक महिला मंत्री पर टिप्पणी मामला: HC से सीटी रवि को मिली जमानत, BJP एमएलसी ने कांग्रेस और पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

सरकार ने जताई चिंता

इस मामलें पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अल्पसंख्यक और मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने अपने जवाब में यह भी कहा कि सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है. 9 दिसंबर, 2024 को विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा के दौरान भी यही बात दोहराई गई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m