Asian Champions Trophy Hockey: चीन के मोकी में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भारतीय टीम ने अपने तीसरे राउंड रॉबिन मुकाबलें में मलेशिया को 8-1 से रौंद दिया। मौजुदा टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत थी, इससे पहले उसने अपने पहले मैच में मेजबान 3-0 से हराया और फिर दूसरे मैच में जापान को 5-1 से रौंदा था।

बता दें कि मलेशिया के खिलाफ इस प्रचंड जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। अब भारतीय टीम की 12 सितंबर को साउथ कोरिया से भिड़ंत होगी और फिर 14 सितंबर को टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना होगा।

राज कुमार पाल ने लगाई हैट्रिक

आज के मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले क्वॉर्टर से मलेशिया पर दबदबा बनाए रखा और हॉफ टाइम तक 5 गोल दाग दिए। इसके बाद दूसरे हॉफ में टीम इंडिया ने 3 और गोल अपने खाते में जोड़े। मैच में भारत के लिए पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने आठ गोल दागे। इनमें राज कुमार पाल ने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में तीन गोल दागे जबकि अराईजीत सिंह हुंडल ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल किए। जुगराज सिंह ने सातवें, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में एक एक गोल दागे। मलेशिया के लिए अखिमुल्लाह अनुवर ने 34वें मिनट में एक गोल किया।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की अंक तालिका

रैंकदेशमैच खेलेजीत हारड्रॉ अंक
1भारत33000
2पाकिस्तान 31115
3चीन31203
4दक्षिण कोरिया 30122
5जापान30211
6 मलयेशिया30211

बता दें कि भारत अभी तीन जीत से नौ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। छह टीम का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है और शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी जबकि 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H