Indian Hotels Q3 results: दिग्गज कारोबारी समूह टाटा समूह की होटल कारोबार कंपनी इंडियन होटल्स ने आज अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसका समेकित लाभ 28.8 प्रतिशत बढ़कर 582.32 करोड़ रुपए हो गया है. 

वहीं, कंपनी का EBITDA 31.3 प्रतिशत बढ़कर 961.68 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी की समेकित आय भी 29 प्रतिशत बढ़कर 2 हजार 533 करोड़ रुपए हो गई है. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन 37.3 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है.

Q3 में 8 नए होटलों का उद्घाटन

कंपनी ने तीसरी तिमाही में 8 नए होटलों का उद्घाटन किया, जिससे अब कंपनी के कुल 237 सक्रिय होटल हो गए हैं. इनमें पुरी और कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ताज होटल, थिम्पू, गोवा और कुंभलगढ़ में सेलेक्टियंस, बांधवगढ़ में ट्री ऑफ लाइफ रिसॉर्ट और दीव और गोवा में 2 जिंजर होटल शामिल हैं.

IHCL के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत छतवाल ने कहा, “Q3 लगातार ग्यारहवीं तिमाही है, जिसमें होटल सेगमेंट ने 16 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि और 40.9 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन दर्ज किया है. राजस्व प्रदर्शन का 40 प्रतिशत नए व्यवसायों द्वारा संचालित था, जो कि समान-से-समान तुलना के बिना वृद्धि है.

हमारे समान-स्टोर होटलों ने भी दोहरे अंकों की वृद्धि देखी, जिसमें यूएस पोर्टफोलियो में 20 प्रतिशत की उछाल शामिल है. एयर और संस्थागत खानपान व्यवसाय के एकीकरण के साथ, राजस्व और PAT 29 प्रतिशत बढ़कर 2 हजार 592 करोड़ और 582 करोड़ हो गया. 

अगली तिमाही और आगामी वित्तीय वर्ष की तिमाहियों में, बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय आयोजनों, शादियों और निरंतर क्षणिक यात्राओं के कारण इस क्षेत्र में मांग में वृद्धि जारी रहेगी. “

इंडियन होटल्स के शेयरों में उछाल

आज बीएसई पर इंडियन होटल्स का शेयर 0.26 प्रतिशत (2.10 रुपये) बढ़कर 813.80 रुपए पर क्लोज हुआ. शेयर 811.70 रुपए के पिछले बंद भाव से बढ़कर 824 रुपए पर खुला. दिन का उच्चतम स्तर 824 रुपए और न्यूनतम स्तर 803.85 रुपए रहा.

इंडियन होटल्स के शेयर का प्रदर्शन

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पिछले 1 सप्ताह में इंडियन होटल्स के शेयर में करीब 1 प्रतिशत की तेजी आई है. हालांकि, पिछले 1 महीने में इसमें करीब 7.51 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले 3 महीनों में इस शेयर में 18.52 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 6 महीनों में इसमें 38.73 प्रतिशत की उछाल आई है.