Indian iPhone Sale 2025: वित्त वर्ष 2025 (FY25) में एप्पल के भारतीय विक्रेताओं ने iPhone का निर्यात लगभग दोगुना कर दिया है. खास बात यह है कि इसमें सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका को भेजे गए iPhone का रहा.
मार्च 2025 में भारत से लगभग 20,000 करोड़ रुपये के iPhone निर्यात किए गए, जबकि पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा 11,000 करोड़ रुपये था.
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में नया टैरिफ लागू होने से पहले एप्पल ने बड़ी मात्रा में स्टॉक तैयार कर लिया था. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा 2 अप्रैल से 26% का पारस्परिक टैरिफ लागू किया गया है, जिससे भविष्य में iPhone निर्यात की रफ्तार धीमी पड़ सकती है.
Also Read This: जिसका डर था वही हुआ: ट्रंप के टैरिफ ने भारतीय शेयर बाजार की लुटिया डुबोई, खुलते ही Sensex 3000 अंक गिरा, 5 मिनट में 19 लाख करोड़ स्वाहा

वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड iPhone निर्यात (Indian iPhone Sale 2025)
ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2025 में भारत से लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये के iPhone निर्यात किए गए, जबकि FY24 में यह आंकड़ा 85,000 करोड़ रुपये था. अकेले मार्च तिमाही (जनवरी-मार्च) में ही 48,000 करोड़ रुपये के iPhone विदेश भेजे गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28,500 करोड़ रुपये अधिक हैं.
फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी हिस्सेदारी (Indian iPhone Sale 2025)
FY25 में भारत से iPhone निर्यात में फॉक्सकॉन की हिस्सेदारी सबसे अधिक 51% रही. इसके बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की हिस्सेदारी 30% और पेगाट्रॉन (जो टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की सहयोगी कंपनी है) की हिस्सेदारी 19% रही.
FY24 में भारत से अमेरिका को 46,200 करोड़ रुपये के iPhone निर्यात किए गए थे, जिससे यह पेट्रोलियम उत्पादों के बाद अमेरिका को भेजा जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा उत्पाद बन गया.
Also Read This: RBI Monetary Policy Meeting: सस्ते हो सकते हैं लोन, रेपो रेट में कटौती की उम्मीद, जानिए बैठक से पहले डिटेल्स…
भारत Vs चीन: टैरिफ युद्ध में भारत को बढ़त (Indian iPhone Sale 2025)
इस समय भारत और चीन दोनों ही iPhone निर्माण के बड़े केंद्र हैं, लेकिन टैरिफ ढांचे की बात करें तो भारत को चीन पर बढ़त मिली है. अमेरिका ने भारत से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 26% और चीन से आने वाले उत्पादों पर 54% टैरिफ लगाया है.
हालाँकि, भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को सही दिशा में संभालना है, ताकि iPhone निर्माण और निर्यात में भारत की बढ़त बनी रहे.
‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति (Indian iPhone Sale 2025)
उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, एप्पल और अन्य स्मार्टफोन कंपनियाँ इस समय ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपना रही हैं. आने वाले 6–8 हफ्तों में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा स्पष्ट होगी, जिसके बाद कंपनियाँ अपनी आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित बड़े निर्णय लेंगी.
Also Read This: Black Monday Prediction: दो दिन में 5 ट्रिलियन डॉलर घटा मार्केट कैप, जानिए जिम क्रैमर की 3 सही और 3 गलत भविष्यवाणियां…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें