कुशीनगर. विगत 5 अगस्त को इंजीनियर कमलेश सिंह के गोली मारकर निर्मम हत्या के मामले में प्रशासन द्वारा अभी तक कोई समुचित कार्रवाई न करने से नाराज भारतीय कुर्मी महासभा का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष भारतीय कुर्मी महासभा डॉ. हरीश चंद्र पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों महासभा के लोग ने मुंडेरा खागी गांव पहुंचे. जहां कमलेश सिंह के परिवार से मिलकर हत्याकांड के बारे में जानकारी ली पीड़ित परिजनों ने बताया कि गोली मारने वाले दबंग व उनका लंबा आपराधिक इतिहास होते हुए भी प्रशासन अभी तक उन पर कोई समुचित कार्रवाई नहीं कर सका. न ही उनके अवैध मकानों को ध्वस्तिकरण कर सका जिसको लेकर पीड़ित परिवार व क्षेत्र में काफी भय बना हुआ है.
हत्याकांड में शामिल षड्यंत्र कारियों के ऊपर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पीड़ित परिवार की मांग है कि परिवार की सुरक्षा व कमलेश की विधवा को नौकरी और ₹50 लाख की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाए, तो वहीं प्रतिनिधि मंडल ने पिड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा की प्रशासन हर हाल में कार्रवाई करने पर मजबूर होगा. भारतीय कुर्मी महासभा 18 अगस्त को समूचे प्रदेश में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप घटना में संलिप्त सभी अपराधियों के ऊपर और साजिशकर्ता के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगा. अगर उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती तो महासभा धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा.
प्रतिनिधि मंडल में रामकिशोर पटेल एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश, ललिता कटियार, मनोज पटेल जिला अध्यक्ष कुर्मी महासभा देवरिया, नारायण सिंह,मुकेश, सम्हारू सिंह पटेल पूर्व प्रधान, अशोक सिंह पटेल युवा जिला अध्यक्ष कुशीनगर, पवन पटेल, अनिल सिंह, परमेश्वर पटेल देवरिया, हरेंद्र सिंह अरविंद पटेल, सी पी एन सिंह, प्रभाकर सिंह, विवेक पटेल गोरखपुर, विक्रम सिंह, ईश्वर चंद्र पटेल मंडल महासचिव कुर्मी महासभा युवा प्रकोष्ठ गोरखपुर, मृदुल पटेल, जेपी सिंह, मदन सिंह, राजू सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मोतीचक कुशीनगर, सनी पटेल, त्रिलोकी नाथ, छोटू, अरुण सिंह, हरिंदर सिंह, जेपी सिंह पटेल, रिंकू पटेल, उमापति सिंह, धर्मदेव सिंह, विजय प्रताप नारायण, अवधेश सिंह, अमर सिंह, शशिकांत सिंह, प्रमोद सिंह, अवधेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक