स्पोर्ट्स डेस्क. विश्व कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो-लीग टूर्नामेंट (FIH Pro-League Tournament) में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीत रही है. टूर्नामेंट में मेजबान भारत (India) ने विश्व चैंपियन जर्मनी (Germany) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को लगातार 2-2 मैचों में पटखनी देखकर अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है. इस प्रदर्शन का फायदा उसे विश्व हॉकी महासंघ (एफआईएच) की ताजा जारी रैंकिंग में भी मिला है. भारतीय टीम दो स्थान की छलांग के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. इसके साथ ही उसने हॉकी (Hockey) की सबसे मजबूत माने जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को प्रो-लीग हॉकी टूर्नामेंट में भारत के हाथों दो मैचों में हार का नुकसान उठाना पड़ा जिससे वह 5वें स्थान पर खिसक गई है. वहीं, इस वर्ष जनवरी में ओडिशा में विश्व कप खिताब जीतने के बाद शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाला जर्मनी भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद भी दो पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गया. भारतीय टीम विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी. विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाला नीदरलैंड (Netherlands) शीर्ष स्थान पर है जबकि उपविजेता बेल्जियम (Belgium) बुधवार को जारी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है.

read more:IPL 2023: Delhi Capitals ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान…

बता दें कि, भारत ने प्रो-लीग के अपने मैचों में जर्मनी को 3-2 और 6-3 जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5-4 और 4-3 से पराजित किया. लगातार चार मैचों में जीत से भारत एफआईएच प्रो-लीग के प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गया है. इसके साथ ही हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने एफआईएच रैंकिग में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है.