Indian Navy Agniveer Recruitment 2023 : भारतीय नौसेना में अग्निवीर के लिए नई वैकेंसी निकाली है. इंडियन नेवी ने अग्निवीर एमआर भर्ती नवंबर 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू कर दी है. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. अभ्यर्थी इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इंडियन नेवी के इस भर्ती अभियान में कुल 35 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.

लास्ट डेट और वैकेंसी डिटेल

जारी शेड्यूल के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया को 26 जून से शुरू हो रही है. वहीं, कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 2 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे, जो इसके लिए लास्ट डेट है. इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 35 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 10वीं पास होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो जिन उम्मीदवारों का जन्म 1 नवंबर, 2002 से 30 अप्रैल, 2006 के बीच हुआ है वे अग्निवीर नेवी के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि केवल अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही भारतीय नौसेना में अग्निवीर के रूप में नामांकन के लिए पात्र हैं.