Indian Nurse Nimisha Priya Hanging Postponed: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यमन जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टल गई है। फांसी टलने की सूचना जेल ऑथोरिटी ने दी है। निमिषा के परिवार और पीड़ित तलाल अब्दो महदी के परिवार के बीच ब्लड मनी को लेकर कोई फाइनल समझौता न होने की वजह से यह फैसला हुआ है। निमिषा को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी।

निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए आगे आए मुस्लिम धर्मगुरु, यमन में बंद कमरे में हुई मीटिंग

निमिषा को प्रताड़ित करने वाले तलाल अब्दो महदी की तस्वीर, जिसकी ड्रग के ओवरडोज से मौत हो गई।

निमिषा प्रिया को यमन के युवक की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है। वह 2017 से यमन की जेल में बंद है। निमिषा को यमन के नागरिक तलाल एब्दो महदी की हत्या का दोषी पाया गया था। उस पर आरोप थे कि उन्होंने महदी के पास जमा अपना पासपोर्ट पाने के लिए उन्हें बेहोशी के इंजेक्शन दिए लेकिन इन इंजेक्शन की वजह से महदी की मौत हो गई थी।

ट्रंप ने मोदी को गुड न्यूज दी; घातक फाइटर जेट बनाने के लिए भारत को दिया खास इंजन, अब थर-थर कांपेगा पाकिस्तान

नहीं निमिषा मामले में ग्रांड मुफ्ती अबूबकर अहमद पीड़ित अब्दो महदी के परिवार से बात कर रहे हैं। पहले दिन की बातचीत सकारात्मक रही, जिसके कारण आगे भी बातचीत की गुंजाइश बची है। इसे देखते हुए यह फांसी टालने का फैसला किया गया है। यमन के न्याय विभाग ने इससे पहले जेल ऑथोरिटी से 16 जुलाई को निमिषा प्रिया के सजा ए मौत पर अमल लाने के लिए कहा था।

ओवैसी की पार्टी की मान्यता नहीं होगी रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने  AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने से इनकार किया, जानें क्या है पूरा मामला

ये तस्वीर निमिषा प्रिया और उनके पति टॉमी थॉमस की है।

ब्लड मनी के जरिए मनाने की कवायद तेज

2008 में केरल से यमन पहुंची निमिषा प्रिया पर 2017 में तलाल अब्दो महदी की हत्या का आरोप लगा है। निमिषा तब से यमन की सना जेल में बंद है। इस साल की शुरुआत में उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस महीने फांसी की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया। इसके बाद निमिषा को बचाने की कवायद तेज हो गई थी। निमिषा प्रिया इंटरनेशनल काउंसिल नामक एक संस्था बनाई गई है, जो लगातार ब्लड मनी को लेकर सक्रिय है। दरअसल, यमन में शरिया कानून के तहत कहा गया है कि अगर पीड़ित परिवार पैसे लेकर चाहे तो दोषी को माफ कर सकता है।

शुभांशु शुक्ला की वापसी का काउंटडाउन शुरू; स्पेस से 28 हजार KMPH की स्पीड से धरती की तरफ बढ़ रहा ड्रैगन कैप्सूल, दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे

जानिए क्या है ब्लड मनी?

शरिया कानून के मुताबिक, पीड़ित पक्ष को अपराधियों की सजा तय करने का हक है। हत्या के मामले में मौत की सजा है, लेकिन पीड़ित का परिवार पैसे लेकर दोषी को माफ कर सकता है। इसे ‘दीया’ या ‘ब्लड मनी’ कहा जाता है, जिसका जिक्र कुरान में भी किया गया है। निमिषा को माफी दिलाने के लिए उनकी मां ने अपनी संपत्ति बेचकर और क्राउडफंडिंग के जरिए ‘ब्लड मनी जुटाने की भी कोशिश की। 2020 में निमिषा को सजा से बचाने और ब्लड मनी इकट्ठा करने के लिए ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ बनाया गया। केरल के एक जाने-माने बिजनेसमैन ने निमिषा को बचाने के लिए 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m