Indian Nurse Nimisha Priya: केरल की भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन (Yemen) में फांसी होगी। यमन नागरिक की हत्या के मामले में 16 जुलाई को निमिषा प्रिया को फांसी दी जाएगी। पिछले साल यमन के राष्ट्रपति राशद अल-अलीमी ने उनकी मौत की सजा को मंजूरी दी थी। निमिषा 2017 से जेल में बंद है। भारत सरकार इस मामले पर नजर रखे हुए है और लोकल अधिकारियों और निमिषा के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है।
‘भारत बंद’ आज: क्यों सड़कों पर उतरेंगे 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी? क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद? कहां कितना होगा असर? जानें हर सवाल का जवाब
भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को ‘ब्लड मनी’ के जरिए भी बचाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पीड़ित के परिवार ने ब्लड मनी’ को अभी स्वीकार नहीं किया है।
Amazon, PayPal, VPN…ऑनलाइन हो रहे आतंकी, जानें भारत को दहलाने के लिए किस तरह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं?

दरअसल केरल के पलक्कड़ की रहने वाली 19 साल की निमिषा प्रिया नौकरी के लिए वर्ष 2008 में यमन पहुंचीं थी। राजधानी सना में एक सरकारी अस्पताल में उन्हें नर्स की नौकरी मिल गई थी। 2011 में निमिषा शादी के लिए भारत वापस आईं। उन्होंने कोच्चि के रहने वाले टॉमी थॉमस से शादी की और दोनों यमन आ गए। यहां थॉमस को इलेक्ट्रीशियन के असिस्टेंट की जॉब मिल गई, लेकिन सैलरी बहुत कम थी। 2012 में निमिषा ने बेटी मिशाल को जन्म दिया, लेकिन में यमन गुजारा करना मुश्किल होने लगा। 2014 में थॉमस बेटी के साथ कोच्चि लौट गए।
चीन-पाकिस्तान पर कहर बरपाएगा इंडियन आर्मी का ‘माउंटेड गन सिस्टम’, गोला दागते ही जगह बदल देता है, Watch Video
वहीं निमिषा ने कम सैलरी वाली जॉब छोड़कर क्लिनिक खोलने का फैसला किया, लेकिन यमन के कानून के मुताबिक निमिषा को एक लोकल पार्टनर की जरूरत थी। इस दौरान निमिषा की मुलाकात कपड़े की दुकान चलाने वाले महदी से हुई। महदी की पत्नी की डिलीवरी निमिषा ने ही कराई थी। क्लिनिक शुरू करने के लिए निमिषा ने परिवार वालों और दोस्तों से करीब 50 लाख रुपए जुटाए और यमन पहुंचकर क्लिनिक शुरू कर लिया।
‘मराठी’ पर महाराष्ट्र में महाजंगः कारोबारियों की रैली के खिलाफ सड़कों पर उतरे राज ठाकरे के कार्यकर्ता, पुलिस ने किया डिटेन, CM फडणवीस बोले- ‘ये लोग जान बूझकर…,’

वर्ष 2015 में यमन में गृह युद्ध की वजह से भारत ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए ‘ऑपरेशन राहत’ शुरू किया। यह ऑपरेशन अप्रैल-मई 2015 तक चला, जिसमें 4,600 भारतीयों और करीब एक हजार विदेशी नागरिकों को यमन से निकाला, लेकिन इनमें सिर्फ निमिषा ही भारत नहीं लौट पाईं।
Toll Tax में 50% की बड़ी राहत, ब्रिज और टनल वाले रूट पर टोल टैक्स लगेगा आधा, मोदी सरकार ने बदला फॉर्मूला
2016 में महदी ने निमिषा के साथ शारीरिक उत्पीड़न शुरू किया
2016 में महदी ने निमिषा के साथ शारीरिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। उसने निमिषा के क्लिनिक का प्रॉफिट भी हड़प लिया। जब निमिषा ने इस बारे में सवाल किया तो दोनों के रिश्ते खराब हो गए। महदी निमिषा को यमन से बाहर नहीं जाने देना चाहता था, इसलिए उसने निमिषा का पासपोर्ट अपने पास रख लिया।निमिषा ने पुलिस में महदी की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने निमिषा को ही 6 दिनों की हिरासत में ले लिया, क्योंकि महदी ने एडिटेड फोटो दिखाकर निमिषा का पति होने का दावा किया।
‘डेढ़ शाना’ बन रहा था गैंगस्टर अबु सलेम; रिहाई के लिए लगा रहा था तिकड़म, बॉम्बे हाईकोर्ट ने निकाल दी सारी हेकड़ी, धरी की धरी रह गई होशियारी
निमिषा ने ड्रग्स का ओवरडोज दिया, जिससे महदी की मौत हो गई
निमिषा काफी परेशान हो चुकीं थीं। जुलाई 2017 में महदी से पासपोर्ट लेने के लिए निमिषा ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया, लेकिन इसका असर नहीं हुआ। फिर निमिषा ने महदी को ओवरडोज दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमिषा ने महदी के शरीर के टुकड़े कर वाटर टैंक में फेंक दिए। इसके बाद पुलिस ने निमिषा को गिरफ्तार कर लिया। यमन की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने निमिषा को महदी की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई। निमिषा ने यमन की सुप्रीम कोर्ट में माफी की अपील दायर की, जिसे 2023 में खारिज कर दिया। राष्ट्रपति रशद ने भी 30 दिसंबर 2024 को सजा को मंजूरी दे दी।
अब सूनी नहीं रहेगी कोई गोद… लैब में तैयार होगा स्पर्म और एग, त्वचा व रक्त कोशिकाओं से बनेंगी यौन कोशिका, पढ़े ये खबर
ब्लड मनी के जरिए भी निमिषा को बचाने की कोशिश
शरिया कानून के मुताबिक, पीड़ित पक्ष को अपराधियों की सजा तय करने का हक है। हत्या के मामले में मौत की सजा है, लेकिन पीड़ित का परिवार पैसे लेकर दोषी को माफ कर सकता है। इसे ‘दीया’ या ‘ब्लड मनी’ कहा जाता है, जिसका जिक्र कुरान में भी किया गया है। निमिषा को माफी दिलाने के लिए उनकी मां ने अपनी संपत्ति बेचकर और क्राउडफंडिंग के जरिए ‘ब्लड मनी जुटाने की भी कोशिश की। 2020 में निमिषा को सजा से बचाने और ब्लड मनी इकट्ठा करने के लिए ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ बनाया गया। केरल के एक जाने-माने बिजनेसमैन ने निमिषा को बचाने के लिए 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था।
‘आप मंत्री हैं, राजा नहीं…,’ अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर आपस में भिड़े ओवैसी और रिजिजू, दोनों के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, कहा- ‘रोज कहलाते हैं जिहादी-पाकिस्तानी
निमिषा की मांग यमन की राजधानी सना में डटी
वहीं विदेश मंत्रालय का कहना है कि निमिषा को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है, लेकिन मेहदी के परिवार ने अभी तक ब्लड मनी स्वीकार नहीं की है। निमिषा की मां यमन की राजधानी सना में डटी हुई हैं और बेटी को बचाने की कोशिश कर रही हैं।
‘मैं नहीं सीखूंगा मराठी, क्या करना है बोल…,’ हिंदी-मराठी भाषा विवाद में कूदे दिग्गज इन्वेस्टर सुशील केडिया, राज ठाकरे को दिया ओपन चैलेंज
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक