Indian Oil Fourth Quarter: इंडियन ऑयल के मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 49% की गिरावट आई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी ने 5,487.92 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया. पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 10,841.23 करोड़ रुपये था.

जबकि पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के तीन महीनों की तुलना में इंडियन ऑयल का मुनाफा 42.97% कम हुआ है. कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9,224.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी ने आज यानी 30 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

7 रुपये का डिविडेंड मंजूर, शेयर 4.41% नीचे बंद

इंडियन ऑयल के बोर्ड ने 7 रुपये प्रति शेयर के लाभांश को भी मंजूरी दे दी है. कंपनियाँ मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे लाभांश कहा जाता है. नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों में 4.41% की गिरावट आई. यह 7.80 रुपये की गिरावट के साथ 168.95 रुपये पर बंद हुआ.

इंडियन ऑयल के मुनाफे में गिरावट के कारण

रिफाइनिंग मार्जिन कम होने से कंपनी का मुनाफा घटा है. 2024 के पहले तीन महीनों में कच्चे तेल की कीमतें 16% बढ़ गई हैं. महंगे क्रूड के बावजूद कंपनी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती की थी.

पूरे वित्त वर्ष में मुनाफे में 269 फीसदी की बढ़ोतरी

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 269% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 43,161.15 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में इंडियन ऑयल का मुनाफा 11,704.26 करोड़ रुपये था.