नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने विरोध में उठे स्वर के बीच टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के किट प्रायोजक के तौर पर चीनी कंपनी को हटा दिया है. अब भारतीय एथलीट टोक्यो ओलंपिक में बिना स्पांसर वाली जर्सी पहने खेल के मैदान में उतरेंगे.
आईओए ने पिछले हफ्ते टोक्यो खेलों के लिए चीनी कंपनी ‘ली निंग’ द्वारा डिजाइन की गई ओलंपिक किट का अनावरण किया था, जिसे लेकर उसकी काफी आलोचना हुई थी. तब खेल मंत्रालय ने तब सिफारिश की थी कि आईओए खेलों के लिए चीनी प्रायोजक को शामिल न करे. इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक खेलों की किट के आधिकारिक प्रायोजक ‘ली निंग’ को छोड़ने का फैसला किया.
आईओए के अध्यक्ष नरेंद्रर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा कि हम अपने प्रशंसकों की भावनाओं से वाकिफ हैं. हमने आईओए में एक क्लॉथिंग प्रायोजक के साथ मौजूदा अनुबंध से हटने का फैसला किया है. हमारे एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ बिना ब्रांड के कपड़े पहनेंगे. साथ ही उन्होंने निर्णय लेने में युवा मामले और खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन के लिए आभार जताया.
इसे भी पढ़े : बच्चों पर वैक्सीन का बड़े स्तर पर ट्रायल की तैयारी में है ये कंपनी, बताया एक्शन प्लान…
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे एथलीट्स कपड़ों के ब्रांड के बारे में सवालों के जवाब दिए बिना प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हों. वैसे भी, कोरोनावायरस महामाही के चलते वे कई चुनौतियों का सामना कर रह रहे हैं. हम चाहते हैं कि वे अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हों. सूत्रों के मुताबिक, आईओए कई कंपनियों से बात कर रहा है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि खेलों के इस महाकुंभ में उसके एथलीट्स बिना ब्रांड के कपड़ों के साथ नहीं जाएं.
Read more : Ray Trailer: Get Ready for the Never Seen Before Characters in an Anthology of Satyajit Ray