दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पद पर जीत हासिल करनेवाले जो बिडेन की सरकार में भारतीयों का पूरा दबदबा रहेगा। इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं।
अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में ये खबर कंफर्म है कि अमेरिका के पूर्व सर्जन जनरल विवेक मूर्ति और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अरुण मजूमदार को बाइडन प्रशासन की कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक कोविड से निपटने के लिए विवेक मूर्ति को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है वहीं प्रोफेसर अरुण मजूमदार को अमेरिका का ऊर्जा मंत्री बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि कर्नाटक के विवेक मूर्ति इस समय सत्ता हस्तांतरण के दौरान कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह अध्यक्ष भी हैं। वहीं, मजूमदार पहले बाइडन के उपराष्ट्रपति कार्यकाल में अमेरिका की एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी के निदेशक रह चुके हैं। वे ऊर्जा संबंधी मामलों पर बाइडन के शीर्ष सलाहकार रहे हैं, इसलिए उन्हें ऊर्जा मंत्रालय सौंपने की चर्चा गरम है। माना जा रहा है कि इनके अलावा कुछ अन्य भारतीयों को भी बिडेन प्रशासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।