नई दिल्ली। भारतीय मूल की एक महिला का शव ऑस्ट्रेलिया में कूड़ेदान में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की हाेगी. मृतका का नाम हैदराबाद निवासी चैतन्या स्वेता मधागनी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Read More – …ड्राइवर-सफाईकर्मी के लिए हीन भावना, चपरासी से दुर्व्यवहार… देश कैसे प्रगति करेगा… : CJI चंद्रचूड़

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से चैतन्या स्वेता अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थी. उनका शव शनिवार को एक सुनसान सड़के के किनारे कूड़ेदान में मिला. स्वेता का पति अशोक राज अपने 5 साल के बेटे के साथ करीब 5 मार्च को भारत गया था. इसके बाद से ही स्वेता गायब थीं. उनका किसी नजदीकी या दोस्त से संपर्क नहीं हुआ था.

अशोक ने ऑस्ट्रेलिया में मौजूद अपने पड़ोसियों और कुछ करीबियों से फोन पर बातचीत कर स्वेता के बारे में जानकारी जुटाई थी. अशोक ने पुलिस से भी फोन पर बातचीत की है और उनके साथ जांच में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है. पुलिस को हत्या के कुछ सुराग भी मिले हैं, उनका मानना है कि हत्यारा ऑस्ट्रेलिया से भाग चुका है. पुलिस ने मृतका के करीबी पर ही हत्या का शक जताया है.