रायपुर. भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान वायु सेना के विमानों के साथ लड़ाई में अपने विमान को खोने के बाद पाकिस्तान सेना के कब्जे में चले गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान शुक्रवार को सकुशल वापस लौट आए. करीबन 50 घंटों तक पाकिस्तान के कब्जे में रहे विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए भारत के वाघा बार्डर से लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों पलक पावड़े बिछाए रखे थे.
बुधवार को भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत करने वाले पाकिस्तान विमानों के साथ डॉग फाइट में नियंत्रण रेखा से पार जाकर जहां उनका एफ-16 विमान मार गिराया, वहीं हादसे में अपना विमान मिग-21 खो बैठे, जिसके बाद पैराशूट से पाक अधिकृत कश्मीर में गिरे, जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था. पाकिस्तान के कब्जे में रहते हुए भी अभिनंदन ने जिस आत्मविश्वास, हिम्मत और शौर्य का प्रदर्शन किया उसने न केवल भारतीय को बल्कि पाकिस्तानियों को कायल बना दिया.
अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में जाने के बाद भारत सरकार ने उसकी वापसी के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़ रहे दबाव और युद्ध की आशंका को कम करने के लिए गुरुवार को पाकिस्तान की संसद में अभिनंदन को भारत को शुक्रवार को सौंपने का एलान किया था, जिसके बाद से भारतीय उसके घर वापसी का इंतजार करने लगे थे.