Sports News. भारत के सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. राहुल को IPL के मौजूदा सत्र में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने दुनिया की सबसे लुभावनी T20 लीग और जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) से खुद को अलग कर लिया था. उनकी चोट का सफल सर्जरी भी हो चुकी है. हालांकि, अब सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह लंदन के स्ट्रिप क्लब (strip club) में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
राहुल ने सर्जरी की खबर खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया था. सोशल मीडिया पर वायरल एक छोटी-सी वीडियो क्लिप में भारत के पूर्व उपकप्तान को लंदन स्थित Luxx Club में एक डांसर के साथ डांस का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के आने के बाद ट्विटर पर फैंस द्वारा उनकी तुलना आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे अन्य खिलाड़ियों से की गई और इस वीडियो के आने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं.
बता दें कि, चोटिल राहुल IPL के बीच से ही हट गए थे. हालांकि, उससे पहले लखनऊ के कप्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने नौ मैचों में 274 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी. इस दौरान उन्होंने 113.12 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने लगातार तीन सत्रों में 600 से अधिक रन बनाए थे. वीडियो के वायरल होने के बाद एक प्रशंसक ने लिखा कि अथिया जी अपने पति को संभालो. राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से इस वर्ष ही शादी की है. अथिया बॉलीवुड के अन्ना सुनिल शेट्टी की बेटी हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें