स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया अपने लंबे क्रिकेट टूर के लिए जा चुकी है, जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड में लंबी सीरीज खेलनी है, क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी, और इस सीरीज में आयरलैंड की टीम से एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी खेलता नजर आने वाला है, जिसने कभी भारतीय टीम से खेलने का सपना देखा था, लेकिन अब भारत के ही खिलाफ दूसरी टीम से खेलता नजर आएगा।

आयरलैंड के खिलाफ भारत
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपने सीरीज की शुरुआत करने से पहले इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी।
सीरीज का पहला मैच 27 जून को और दूसरा मैच 29 जून को खेला जाएगा, जिस पर हर किसी की नजर रहने वाली है, क्योंकि ये टी-20 क्रिकेट है यहां कोई भी टीम बाजी पलट सकती है, टीम इंडिया विदेशी सरजमीं पर खेलती नजर आएगी, और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू हो उससे पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अपनी तैयारी को आजमाना चाहेगी, और सबसे अहम बात इस सीरीज में आयरलैंड की टीम से एक ऐसा खिलाड़ी भी खेलता नजर आने वाला है, जो कभी टीम इंडिया से खेलने की हसरत रखता था, लेकिन अब वो आयरलैंड टीम का तुरूप का इक्का है।

आयरलैंड टीम से खेलेगा ये इंडियन खिलाड़ी
दरअसल सिमी सिंह नाम का खिलाड़ी आयरलैंड की टीम में बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है, सिमी सिंह स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। और वो इस समय आयरलैंड टीम के अहम खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

जानिए सिमी सिंह के बारे में
सिमी सिंह पंजाब के मोहाली में पैदा हुए हैं, और वो पंजाब के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 टीम के लिए खेल भी चुके हैं, लेकिन उस समय उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर मौका नहीं मिला। और अब वो आयरलैंड के निवासी हो गए हैं, और वहां की क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा भी बन चुके हैं, सिमी सिंह सिद्धार्थ कौल, युजवेंन्द्र चहल, और मनप्रीत सिंह गोनी जैसे पंजाब के खिलाड़ियों के साथ खेल भी चुके हैं। लेकिन फिलहाल सिमी सिंह अब भारतीय टीम के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं।


सिमी सिंह का क्रिकेट करियर
सिमी सिंह जब भारत में खेला करते थे तो बतौर बल्लेबाज खेलते थे, लेकिन अब जब आयरलैंड की टीम से खेल रहे हैं तो वहां स्पिन गेंदबाजी तो करते ही हैं साथ ही बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, मतलब बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह बना रहे हैं, सिमी सिंह ने आयरलैंड की टीम से अबतक 7 वनडे मैच, और 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
भारतीय टीम से खेलने का सपना देखा था- सिमी सिंह
सिमी सिंह ने कहा कि मैंने जिस दिन से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, उसी दिन से ही भारतीय टीम से खेलने का सपना देखने लगा था, लेकिन जब पंजाब के लिए खेलने का मौका नहीं मिला तो मैं आयरलैंड चला गया, अब मैं भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा, ये मेरे लिए गर्व करने वाली बात है, और मैं टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन भी करना चाहता हूं।