IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। नए सीजन का आगाज आज से ठीक 10 दिन बाद 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, लेकिन इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि कुछ फ्रेंचाइजीस सीजन की शुरूआत में अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही उतरेगी।

इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोशेल मार्श और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम शुमार है। आइए जानते हैं उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जो शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे और इसकी वजह क्या है।

मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स)

साल 2024 के आईपीएल सीजन में अपनी तेज रफ़्तार की वजह से सुर्ख़ियों में आए लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पीड स्टार मयंक यादव चोट से जूझ रहे है। सीजन की शुरुआत में अब सिर्फ 10 दिन ही बाकी रह गए है और अब तक बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की मेडिकल टीम द्वारा अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में संभव है कि मयंक यादव आईपीएल के मौजूदा सीजन के कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे।

बता दें कि मयंक यादव को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पिछले सीजन में एक अनकैप्ड गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। लीग के दौरान अपने पहले ही मैच में मयंक ने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदें फेंकी थीं और लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। हालांकि, चोटिल होने की वजह से मयंक का आईपीएल 2024 में सफर केवल 4 मैचों तक था, रिहैब के दौरान मयंक को एक अलग चोट लग गई जिससे उनकी वापसी में देरी हुई। मयंक की प्रतिभा को देखकर नेशनल सेलेक्टर्स ने मयंक को फास्ट बॉल‍िंग कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट में शामिल किया था। अंततः बांग्लादेश के ख‍िलाफ टी20 मुकाबला खेला और डेब्यू किया।

मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और झटका मिचेल मार्श की चोट से लगा है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए थे, जिससे आईपीएल में उनकी उपलब्धता पर संदेह बढ़ गया है।

जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए हेजलवुड आखिरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। उनकी फिटनेस को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, जिससे RCB की टीम मैनेजमेंट चिंतित है।

जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

सबसे बड़ा झटका मुंबई इंडियंस को लग सकता है, क्योंकि उनके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। बुमराह को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे। उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है, लेकिन शुरुआती मैचों में उनका न खेलना मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा।

हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस को एक और झटका उनके कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी से लगेगा। पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण लगे एक मैच के बैन के चलते वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम को संयोजन में बदलाव करना पड़ सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H