CG Trains Cancelled: रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने घर या कहीं जाने की तैयारी में है तो फिर आपकी तैयारी को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले ही छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 72 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र के राजनांदगांव और नागपुर रेलवे स्टेशन के बीच भारतीय रेलवे तीसरी लाइन बना रहा है. इस लाइन के निर्माण के लिए राजनांदगांव-कलमना स्टेशन के बीच बड़े पैमाने पर प्री-इंटरलॉकिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस वजह से 100 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा हैं. इनमें से लगभग 72 ट्रेन रद्द की गई हैं. 22 का रूट बदला गया है और 6 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक इंटरलॉकिंग और प्री नॉन इंटरलॉकिंग का यह काम 4 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक किया जाएगा. इसके बाद नॉन इंटरलॉकिंग का काम 14 अगस्त से 19 अगस्त तक होगा. अगर आप भी इस रूट से जाने की तैयारी में हैं, तो यात्रा से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें .

रद्द ट्रेनें

ट्रेन संख्याट्रेन का नामरद्द अवधिरूटटिप्पणियाँ
08711/08712डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल7-19 अगस्तडोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़रद्द
08713/08716गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल7-19 अगस्तगोंदिया-इतवारी-गोंदियारद्द
08281/08284इतवारी-तिरोड़ी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल7-19 अगस्तइतवारी-तिरोड़ी-तुमसर रोडरद्द
08714/08715इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू स्पेशल7-19 अगस्तइतवारी-बालाघाट-इतवारीरद्द
18239/18240कोरबा-इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस7-19 अगस्तकोरबा-इतवारी-कोरबारद्द
20825/20826बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस7-19 अगस्तबिलासपुर-नागपुर-बिलासपुररद्द
08756/08751इतवारी-रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल7-20 अगस्तइतवारी-रामटेक-इतवारीरद्द
08754/08755इतवारी-रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल7-20 अगस्तइतवारी-रामटेक-इतवारीरद्द
12855/12856बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस7-20 अगस्तबिलासपुर-इतवारी-बिलासपुररद्द
11753/11754इतवारी-रीवा-इतवारी एक्सप्रेस7-20 अगस्तइतवारी-रीवा-इतवारीरद्द
08282/08283तिरोड़ी-इतवारी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल8-20 अगस्ततिरोड़ी-इतवारी-तुमसर रोडरद्द
08267/08268रायपुर-इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल6-19 अगस्तरायपुर-इतवारी-रायपुररद्द
18109/18110टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस6-20 अगस्तटाटानगर-इतवारी-टाटानगररद्द
11201/11202नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस14-20 अगस्तनागपुर-शहडोल-नागपुररद्द
12834/12833हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस10-14 अगस्तहावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ारद्द
12860/12859हावड़ा-मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस5-14 अगस्तहावड़ा-मुंबई-हावड़ारद्द
18237/18238कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस4-17 अगस्तकोरबा-अमृतसर-कोरबारद्द
18030/18029शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस11-19 अगस्तशालीमार-एलटीटी-शालीमाररद्द
12410/12409निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस12-19 अगस्तनिजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीनरद्द
11756/11755रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस13-19 अगस्तरीवा-इतवारी-रीवारद्द
12771/12772सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस7-15 अगस्तसिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबादरद्द
22846/22845हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस5-11 अगस्तहटिया-पुणे-हटियारद्द
12880/12879भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस8-17 अगस्तभुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वररद्द
22894/22893हावड़ा-साईं नगर-हावड़ा एक्सप्रेस8-17 अगस्तहावड़ा-साईं नगर-हावड़ारद्द
12812/12811हटिया-एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस16-18 अगस्तहटिया-एलटीटी-हटियारद्द
12442/12441नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस13-15 अगस्तनई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्लीरद्द
12222/12221हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस15-17 अगस्तहावड़ा-पुणे-हावड़ारद्द
20857/20858पुरी-साईं नगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस9-18 अगस्तपुरी-साईं नगर शिरडी-पुरीरद्द
12993/12994पुरी-गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस16-19 अगस्तपुरी-गांधीधाम-पुरीरद्द
22939/22940ओखा-बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस10-19 अगस्तओखा-बिलासपुर-ओखारद्द
20822/20821संतरागाछी-पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस17-19 अगस्तसंतरागाछी-पुणे-संतरागाछीरद्द
12767/12768साहिब नांदेड़-संतरागाछी-साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस12-14 अगस्तसाहिब नांदेड़-संतरागाछी-साहिब नांदेड़रद्द
2905/22906ओखा-शालीमार-ओखा एक्सप्रेस18-20 अगस्तओखा-शालीमार-ओखारद्द
2973/22974गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस14-17 अगस्तगांधीधाम-पुरी-गांधीधामरद्द
22827/22828पुरी-सूरत-सूरत एक्सप्रेस11-13 अगस्तपुरी-सूरत-सूरतरद्द
20823/20824पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस1-13 अगस्तपुरी-अजमेर-पुरीरद्द

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

ट्रेन संख्याट्रेन का नामशॉर्ट टर्मिनेशन स्थानशॉर्ट टर्मिनेशन अवधिटिप्पणियाँ
12105/12106मुंबई-गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेसवर्धा13-19 अगस्तकेवल मुंबई और वर्धा के बीच संचालित होगी.
11039/11040कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेसवर्धा12-19 अगस्तकेवल कोल्हापुर और वर्धा के बीच संचालित होगी.
08743/08744गोंदिया-इतवारी-गोंदिया एक्सप्रेसकामठी7-19 अगस्तकेवल गोंदिया और कामठी के बीच संचालित होगी.

डायवर्ट ट्रेनें

ट्रेन संख्याट्रेन का नामडायवर्जन अवधिडायवर्ट रूट
12807/12808विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस6-20 अगस्तविजयवाड़ा से डायवर्ट होकर बल्हारशाह और नागपुर के माध्यम से चलेगी.
20843/20844बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस5-17 अगस्तबिलासपुर, न्यू कटनी और इटारसी के माध्यम से चलेगी.
20845/20846बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस8-11 अगस्तन्यू कटनी और इटारसी के माध्यम से चलेगी.
12151/12152एलटीटी-शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस8-11 अगस्त, 14-17 अगस्तभुसावल, इटारसी, न्यू कटनी, और बिलासपुर के माध्यम से चलेगी..
22512/22511कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस3-19 अगस्तबर्दवान, आसनसोल, न्यू कटनी, इटारसी, और भुसावल के माध्यम से चलेगी.
20917/20918इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस13-15 अगस्तबिलासपुर, न्यू कटनी और इटारसी के माध्यम से चलेगी.
22815/22816बिलासपुर-एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस12-14 अगस्तरायपुर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के माध्यम से चलेगी.
22847/22848विशाखापत्तनम-एलटीटी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस18-20 अगस्तविजयवाड़ा, बल्लारशाह, वर्धा और भुसावल के माध्यम से चलेगी.
22620/22619बिलासपुर-तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस11-20 अगस्तगोंदिया, नागभीड़ और बल्लारशाह के माध्यम से चलेगी.
22648/22647कोचुवेली-कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस12-14 अगस्तबल्हारशाह, नागभीड़ और गोंदिया के माध्यम से चलेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक