Indian Railway Fare Hike From Today: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… आज से ट्रेन यानी रेल का सफर महंगा हुआ। भारतीय रेलवे के तहत चलने वाली ट्रेनों का किराया आज (शुक्रवार) यानी 26 दिसंबर से बढ़ गया है। इसके लिए रेलवे ने 21 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने गुरुवार को 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट की कीमत में एक पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गैर वातानुकूलित और सभी ट्रेनों की वातानुकूलित (एसी) श्रेणियों के टिकट की कीमत में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है।
रेल मंत्रालय के मुताबिक ‘संशोधित किराया केवल आज (26 दिसंबर) या आज के बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, भले ही यात्रा प्रभावी तारीख के बाद की जाए।
बता दें कि मंत्रालय ने 21 दिसंबर को घोषणा की थी कि 26 दिसंबर (आज) से यात्री किराए में वृद्धि की जाएगी। यह एक साल में दूसरी बार है जब मंत्रालय ने यात्री रेल किरायों में संशोधन किया है। इससे पहले जुलाई में किराया में वृद्धि की गयी थी। रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा और संचालन की वित्तीय स्थिरता के बीच संतुलन बनाए रखने के मकसद से यात्री किराया संरचना में रेशनलाइजेशन की घोषणा की गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संशोधित किराया संरचना के तहत, उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें उपनगरीय (सब अर्बन) और गैर-उपनगरीय दोनों मार्ग शामिल हैं। साधारण गैर एसी (गैर-उपनगरीय) सेवाओं के लिए, द्वितीय श्रेणी सामान्य, शयनयान श्रेणी सामान्य और प्रथम श्रेणी सामान्य में किराए को श्रेणीबद्ध तरीके से तर्कसंगत बनाया गया है।
जानें किस श्रेणी में कितना किराया बढ़ा?
मंत्रालय ने कहा है कि द्वितीय श्रेणी सामान्य में 215 किलोमीटर तक की यात्राओं के लिए किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिससे कम दूरी और रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
- 216 किलोमीटर से 750 किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराए में पांच रुपए।
- 751 किलोमीटर से 1250 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपए।
- 1251 किलोमीटर से 1750 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 15 रुपए।
- 1751 किलोमीटर से 2250 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 20 रुपए की वृद्धि होगी।
ट्रेनों के हिसाब से कितना बढ़ा किराया?
रेलवे के मुताबिक, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों (स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास) के लिए किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। उदाहरण के तौर पर, 500 किमी की नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस यात्रा पर अब यात्रियों को लगभग ₹10 एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। बढ़ा हुआ किराया राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवां एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों पर समान रूप से लागू होगा।
रेलवे ने दी यह जानकारी
इसके अलावा रेलवे ने साफ किया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और बाकी किसी सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, GST की दरें और किराया राउंड-ऑफ के नियम भी पहले की तरह ही रहेंगे। 26 दिसंबर 2025 से स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची को भी नए किराए के अनुसार अपडेट किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


