Indian Railway General Reservation New Rules: इंडियन रेलवे 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online ticket booking) सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है।अब तत्काल टिकट की तरह ही जनरल रिजर्वेशन (सामान्य आरक्षण) टिकट की बुकिंग करते वक्त भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने नया नियम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शुरुआती 15 मिनट में केवल वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे, जिन्होंने ई-आधार वेरिफिकेशन किया है। इससे टिकट दलाली पर लगाम लगेगी। आम आदमी आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेगा।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि आरक्षण व्यवस्था का लाभ सबसे पहले आम उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि एक अक्टूबर से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इसके एप के जरिए बुक कर सकेंगे।

रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय के अनुसार IRCTC वेबसाइट या एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इससे फर्जी आईडी, एजेंट्स की टिकटों की कालाबजारी और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी।
अगर आपका IRCTC अकाउंट पहले से आधार से लिंक है, तो बुकिंग आसान रहेगी। वेटिंग कम होगी, और टिकट्स जल्दी कन्फर्म होंगे। रेलवे के कंप्यूटरीकृत PRS काउंटरों पर जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने का पुराना शेड्यूल वही रहेगा। साथ ही, रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट्स के लिए पहले दिन टिकट बुकिंग पर 10 मिनट की पाबंदी भी बिना किसी बदलाव के जारी रहेगी।
आदेश में क्या कहा गया है?
रेलवे बोर्ड ने सोमवार को इस मामले में एक आदेश जारी किया। उसने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षण प्रणाली का लाभ आम उपयोगकर्ता तक पहुंचे और टिकट दलालों की ओर से इसका दुरुपयोग न हो, इसके लिए एक निर्णय लिया गया है। 1 अक्टूबर 2025 से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से आरक्षित जनरल टिकट बुक कर सकेंगे। जबकि भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के माध्यम से सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। यह नया नियम तब आया है, जब रेलवे ने जुलाई 1 से तत्काल टिकट के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड देना जरूरी हो गया है। यह नियम IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर ही लागू होगा।
त्योहारों और शादियों के मौसम में प्रभाव
दिवाली, छठ पूजा और होली जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ-साथ शादियों के मौसम में ट्रेन टिकटों की मांग में भारी बढ़ोतरी होती है, खासकर जब यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले बुकिंग विंडो खुलती है। इससे सामान्य बुकिंग के माध्यम से टिकट पाने की कोशिश करने वाले यात्रियों के बीच, तत्काल बुकिंग के दौरान देखी जाने वाली भीड़ जैसी ही, कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा हो जाती है।नए आधार-आधारित नियम से बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होने और इन व्यस्त समय के दौरान धोखाधड़ी वाली बुकिंग में कमी आने की उम्मीद है।
यात्रियों को क्या करना होगा
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे असुविधा से बचने के लिए 1 अक्टूबर से पहले ही अपने आधार नंबर को अपने IRCTC खातों से लिंक कर लें। सामान्य आरक्षण बुकिंग विंडो प्रतिदिन सुबह 12:20 बजे से रात 11:45 बजे तक खुली रहती है और यात्रा तारीख से 60 दिन पहले बुकिंग शुरू होती है।नया नियम विशेष रूप से बुकिंग विंडो के शुरुआती 15 मिनटों पर लागू होगा, जब टिकटों की मांग सबसे अधिक होती है।
कसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक