Indian Railway TTE Viral Video: सोशल मीडिया पर टीटीई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भारतीय रेलवे (Indian Railway) का एक टीटीई ट्रेन के बागियों के रास्ते में बैठकर नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों (Muslim) को अनुशासन का पाठ पढ़ाता हुआ दिख रहा है। साथ ही अपनी सोच को बदलने के लिए कह रहा है। हालांकि वीडियो कब का और कहां का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन वीडियो को देखकर और टीटीई की बोली शैली से लगता है कि वीडियो पश्चिम बंगाल, बिहार या फिर झारखंड का हो सकता है।


प्राइवेट पार्ट को 50 बार चाकू से गोद डालाः बिहार में कोलकाता जैसी क्रूरता, दलित नाबालिग की रेप के बाद हत्या- Muzaffarpur Dalit Minor Rape-Murder Case

वहीं TTE का ये अंदाज देखकर लोग सोशल मीडया जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म (जैसे- एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत अन्य पर) पर जमकर वायरल हो रहा है।

BJP नेता को गोलियों से भूनाः बीजेपी शासित राज्य में हत्याकांड से मची सनसनी, बाइक सवार आए बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम – BJP Leader Murder

एक्स पर We the People नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- रेलवे के एक बहादुर टीटीई ने नमाजियों को ट्रेन में नमाज पढ़ने से रोका। यह समय की मांग है। वहीं पोल तो खूलेगी नाम के यूजर ने लिखा कि- रेलवे के एक बहादुर टीटीई ने नमाजियों को ट्रेन में नमाज पढ़ने से रोका। ट्रेन को ट्रेन हि रहने दो धार्मिक अड्डा मत बनाईये। वहीं omkararoots नाम के यूजर ने लिखा कि- यह समय की मांग है। वहीं इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए @thehinduclan नाम के यूजर ने लिखा कि- नमाजियों को ट्रेन में नमाज पढ़ने से रोका। यह समय की मांग है… हम ऐसे ही इन लोगों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और आपसे निवेदन है अगर आप भी हमारे साथ हो।

नागा साधु करेंगे हिंदुओं की रक्षा, बांग्लादेश कूच करने को तैयार, बोले- हमारा जन्म सनातन की रक्षा के लिए हुआ, सरकार हमें जाने… – Naga Saints On Bangladesh Violence

जानिए क्या है वीडियो मेंः-

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन चल रही है। वहीं बोगी के अंदर रास्ते में मुस्लिम चादर बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं। इसी दौरान टीटीई वहां आ जाता है। उसे भी जाने में परेशानी होती है। इस पर वो नमाजियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने लगते हैं। टीटीई नमाजियों से कह रहा है कि- नमाज अपने सीट पर पढ़िए। गाड़ी को मजाक मत बनाइए। किसी को परेशान मत कीजिए।

Anjum Khan: ‘नबी की शान में गुस्ताखी…’, क्रिकेटर शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने BJP नेता नाजिया के खिलाफ मुस्लिमों को उकसाया, मचा बवाल तो लोग बोले- मोहतरमा का ‘इस्लाम प्रेम’ जागा- Shivam Dube

टीटीई आगे कहता है- आप लोगों की मानसिकता क्या हो गया है। नमाज पढ़िए लेकिन किसी को परेशान मत कीजिए। आपकी इस हरकत से हजारों यात्रियों को दिक्कत हो रही है। अपनी सोच को बदलिए। अपने सीट पर नमाज क्यों नहीं पढ़ रहे हैं। जानबूझ कर परेशान करने का आप लोगों ने अपनी सोच बना लिया है। हम अपनी गाड़ी में ऐसा नहीं होने देंगे। नहीं मानेंगे तो हम फोर्स को बुलाएंगे। रास्ता जाम करके नमाज मत पढ़िए। ऐसा कभी मत कीजिए, जिससे किसी को परेशानी हो।

हलाला की औलाद हो तुम लोग…भारत की बुराई सुन भड़का कैब ड्राइवर, पाकिस्तानी युवक और उसकी प्रेमिका को आधी रात को बीच सड़क पर धक्के मारकर कैब से उतारा – Delhi Cab Driver Viral Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H