Festival Special Train: त्योहारी सीजन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ में भीड़ को देखते हुए 32 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.
इस तरह त्योहार को देखते हुए रेलवे की ओर से कुल 211 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो 2561 फेरे पूरी करेंगी. पहले से ही 179 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें देश भर के प्रमुख गंतव्यों को रेलवे मार्गों से जोड़ेगी.
रेलवे स्टेशनों पर लगने लगे टेंट
दिवाली और छठ पर अगले कुछ दिनों तक लाखों लोग दिल्ली से ट्रेन से यात्रा करेंगे. ऐसे में त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने 15-20 लाख अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की है. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से रेलवे स्टेशनों पर टेंट लगाना शुरू कर दिया गया है. स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टेंट लगाना शुरू कर दिया है.
70 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी
इसके अलावा शुक्रवार तक यात्रियों के लिए विशेष काउंटर, शौचालय, बैठने की जगह, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिवाली और छठ पूजा में भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से कुल 70 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
ये ट्रेनें दोनों तरफ से कुल 771 फेरे लगाएंगी, जिसमें करीब 12 लाख लोग सफर कर सकेंगे। वहीं, पूर्वी राज्यों के लिए 62 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था
अधिकारियों के मुताबिक इस बार दिवाली और छठ को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर अब से विशेष व्यवस्था की जा रही है. यहां से ज्यादातर ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चलती हैं. यात्रियों के टिकट लेने के लिए यहां काउंटर लगाए जा रहे हैं.
- Rabi Crops MSP: दिवाली से पहले किसानों को डबल खुशखबरी, सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला…
- सड़क पर बड़े गड्ढे गड्ढेः गांधी जी के तीन बंदर बनाकर किया विरोध प्रदर्शन, मरम्मत नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
- जयपुर में 450 साल पुराने ‘मुंडोता किला’ में दुल्हन बनेंगी ये एक्ट्रेस, शाही अंदाज में होगी शादी …
- MP में कांग्रेस नेता के 6 अवैध मकानों पर चला जेसीबी, अतिक्रमण तोड़ने के दौरान SDM से हुई तीखी बहस
- Sarkari Naukri : IIT Kanpur में जूनियर असिस्टेंट के लिए निकली भर्तियां, 69100 रुपये होगी सैलरी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक