Railway Reservation Chart Timing Change: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने पहली बार रेलवे रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है। यात्री अब यात्रा से 10 घंटे पहले ही अपने वेटिंग-RAC टिकट का स्टेटस देख पाएंगे। रेलवे के नये नियम के मुताबिक अब सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट पिछली रात 8 बजे तक बनेगा। वहीं दोपहर 2.01 बजे से रात 11.59 बजे और आधी रात से सुबह 5 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार होगा।
इससे ससे पहले रिजर्वेशन चार्ट केवल 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था। इससे आखिरी समय में यात्रियों को काफी परेशानी और भ्रम का सामना करना पड़ता था।

रेलवे ने यात्रियों को उनकी यात्रा और रिजर्वेशन की स्थिति के बारे में पहले से जानकारी देने और खासकर दूर-दराज से आने वाले यात्रियों की चिंता कम करने के लिए पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए चार्ट पहले तैयार किया जाएगा ताकि वे अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकें। इस संबंध में सभी जोनल रेलवे डिवीजनों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



