Indian Railway Hyperloop Track: देश के पहला बुलेट ट्रेन (Bullet Train) मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इसके लिए ट्रैक बिझाने का काम है। बुलेट ट्रेन के इंतजार के बीच इंडियन रेलवे बुलेट ट्रेन का ‘बाप’ लेकर आ गया है। देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार कर लिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने देश का पहला हाइपलूप टेस्ट ट्रैक तैयार होने की जानकारी शेयर की है। इसे आईआईटी मद्रास (IIT Madras) की मदद से बनाया गया है और ये 410 मीटर लंबा है। अगर हाइपलूप का आइडिया भारत में सफल होता है तो लोग सिर्फ 30 मिनट में 300 किमी की सफर तय कर सकता है। वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 600-1200 किमी/घंटा तक हो सकती है।

कर्ज, मोहब्बत और कत्ल… युवक ने होली से पहले खेली ‘खून की होली’, भाई और गर्लफ्रेंड समेत घर के 5 लोगों को काट डाला, पूरे शहर में घूम-घूमकर वारदात को दिया अंजाम
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस हाइपरलूप ट्रैक प्रोजेक्ट आने वाले समय में रेल यातायात को और भी सुगम बनाने में अहम रोल निभाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे हाइपरलूप टेक्नोलॉजी के कॉमर्शियलाइजेशन के लिए आईआईटी मद्रास को तीसरा 1 मिलियन डॉलर का अनुदान मंजूर करेगा।

डोनाल्ड ट्रंप का भारत के खिलाफ पहला बड़ा एक्शन, चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, पीएम मोदी के दोस्त ने आखिर ऐसा क्यों किया?

बता दें कि देश में बुलेट ट्रेन (Bullett Train) चलाने की तैयारियां जोरों पर हैं और इस दिशा में लगातार काम आगे बढ़ रहा है। बीते साल अप्रैल 2024 में रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा था कि इंडियन रेलवे देश में 2026 तक अपनी पहली बुलेट ट्रेन चला सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में शुरू होने वाली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, ऐसे में देखा जाए, तो हाइपरलूप ट्रैक के जरिए ये दूरी महज 30 मिनट के आस-पास की होगी।

बांग्लादेश में शेख हसीना का जलवा कायमः भारत में रहते हुए भी मोहम्मद यूनुस को दी करारी शिकस्त, अब तो वापसी पक्का

क्या होता है हाइपरलूप ट्रैक
Hyperloop Rail Track, दरअसल ऐसी टेक्नोलॉजी होती है, जिसमें ट्रेन को एक खास तरह से तैयारी किए गए ट्यूब में चलाया जाता है और वो भी हाई स्पीड में, जो कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और तेज बनाने में मददगार साबित हो सकती है। अब जबकि देश का पहले हाइपरलूप रेल ट्रैक तैयार कर लिया गया है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इस पर ट्रेन ट्रायल शुरू कर दिए जाएंगे।

डोनाल्ड ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ का भारत ने खोजा काट!, ‘प्लान बी’ पर काम करना शुरू किया, कहीं उल्टा न पड़ जाए अमेरिकी राष्ट्रपति का दांव

हाइपरलूप ट्रेन देश में परिवहन का पांचवां और सबसे तेज जरिया होगा

देश में वैक्यूम ट्यूब के अंत चलने वाली हाइपरलूप ट्रेन की शुरुआत के साथ ही ये देश में परिवहन का पांचवां और सबसे तेज जरिया होगा, हाइपरलूप ट्रेन की स्पीड 600-1200 किमी/घंटा तक हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक को 600 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तर तक टेस्ट किया जा सकता है। इस हिसाब से देखें तो इसमें 300 किलोमीटर की यात्रा महज 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m