Sivok-Rangpo Railway Project: नई दिल्ली. भारतीय रेलवे सिवोक-रंगपो रेल लाइन पर देश का पहला भूमिगत रेलवे स्टेशन बनाने जा रहा है. इस नई रेल लाइन पर तीस्ता बाजार रेलवे स्टेशन भूमिगत बनाया जाएगा. इसकी गहराई आधा किलोमीटर से अधिक होगी. देश में वर्तमान में मेट्रो के भूमिगत रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन रेलवे ने अभी तक भूमिगत स्टेशन नहीं बनाया है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी और सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सिवोक (पश्चिम बंगाल) और रंगपो (सिक्किम) परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है. इंडो-चाइना बॉर्डर स्थिति सिक्किम को आजादी के बाद पहली बार राज्य को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है.

45 किलोमीटर रेल लाइन पर होंगी 14 सुरेंगे

इस 45 किलोमीटर रेल लाइन पर 14 सुरंगें, 23 पुल और पांच रेलवे स्टेशन हैं. परियोजना की विशेषता यह है कि रेल लाइन की कुल लंबाई का 85 फीसदी हिस्सा सुरंगों से गुजरता है. सुरंग बनाने के काम की पूरी लंबाई करीब 38 किलोमीटर है.

सिवोक-रंगपो रेल लाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्ट महेंद्र सिंह के मुताबिक सभी सुरंगों का निर्माण एनएटीएम (न्यू आस्ट्रियन टनलिंग) विधि का उपयोग करके किया जा रहा है, जबकि पांच रेलवे स्टेशन सिवोक, रियांग, तीस्ता बाजार, मेली और रंगपो का निर्माण किया जा रहा है. बताया कि रेल लाइन हिमालय की संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों से गुजरती है. इसको देखते हुए तीस्तर बाजार में भूमिगत स्टेशन को बनाया जाएगा.