Railways OTP Verification Rule for Tatkal Tickets: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल टिकट पर ओटीपी वेरीफिकेशन (OTP verification) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे राजधानी, दुरंतो और शताब्दी के बाद अब देश भर की 100 ट्रेनों में तत्काल टिकट के सत्यापन प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है। इस नियम के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को ओटीपी बताना अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य तत्काल टिकटों में पारदर्शिता लाना और दलालों पर अंकुश लगाना है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में यह व्यवस्था राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में लागू की गई थी। वहां सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद अब इसे देशभर की 100 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में विस्तार दिया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे (EC) के मुताबिक इस सूची में गंगा–दामोदर एक्सप्रेस, मुंबई मेल और वनांचल एक्सप्रेस के अलावा रांची–बनारस एक्सप्रेस, हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस और हटिया–पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
नई प्रणाली के तहत आरक्षण केंद्र से तत्काल टिकट बुक कराने पर यात्री के मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजा जाएगा। यह ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आएगा, जो आरक्षण फॉर्म में दर्ज होगा। यात्री को आरक्षण काउंटर पर ओटीपी बताकर सत्यापन कराना होगा। ओटीपी के सत्यापन के बाद ही तत्काल टिकट जारी किया जाएगा। यदि ओटीपी सत्यापित नहीं हो पाता है, तो टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे तत्काल टिकट बुक कराने के समय अपना सक्रिय मोबाइल फोन साथ रखें और सही मोबाइल नंबर ही आरक्षण फॉर्म में दर्ज करें। गलत या निष्क्रिय नंबर होने की स्थिति में ओटीपी प्राप्त नहीं होगा, जिससे टिकट बुकिंग में परेशानी आ सकती है।
रेलवे प्रशासन का मानना है कि ओटीपी आधारित सत्यापन प्रणाली से वास्तविक यात्रियों को फायदा मिलेगा और फर्जी बुकिंग व दलाली पर रोक लगेगी। साथ ही तत्काल टिकटों की उपलब्धता भी आम यात्रियों के लिए बेहतर होगी। आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को और अधिक ट्रेनों तथा अन्य आरक्षण माध्यमों पर भी लागू किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



