Indian Railways ने इस साल 2022 में लगभग 9,000 ट्रेन सर्विस को कैंसिल किया है. इनमें से 1,900 से अधिक ट्रेनों को पिछले 3 महीनों में कोयले की आवाजाही के कारण कैंसिल किया गया है. Indian Railways ने बताया कि देश में भीषण गर्मी के चलते बढ़ी बिजली के खपत को पूरा करने के लिए और कोयले के ट्रांसपोर्टेशन को सही रखने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

कोयला की आवाजाही को दी प्राथमिकता

Indian Railways ने एक RTI के जवाब में ये वजह बताई है. जवाब में बताया कि रखरखाव और कंस्ट्रक्शन के लिए 6,995 ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिजली की भारी कमी के कारण रेलवे को यात्री सेवाओं के बजाए कोयले आवाजाही को प्राथमिकता देने पर मजबूर होना पड़ा है.

इसे भी देखे – Indian Railways : 7 जून को रद्द रहने वाली हैं 193 ट्रेनें, पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी हैं शामिल, देखिए लिस्ट …

1.60 करोड़ से अधिक पैसेंजर्स हुए परेशान

RTI के मुताबिक, जनवरी से मई तक रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की 3,395 सेवाओं को रद्द कर दिया. जबकि इसी अवधि के दौरान मेंटेनेंस या कंस्ट्रक्शन के कारण 3,600 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. सिर्फ मई के महीने में ही मेंटेनेंस या कंस्ट्रक्शन के कारण 1,148 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस और 2,509 पैसेंजर सर्विस को रद्द कर दिया गया.

इसे भी देखे -Indian Railway: गरीबरथ, संपर्क क्रांति-समेत इस रूट की 48 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की लिस्ट

ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, 2021-22 में टिकट खरीदने वाले 1.60 करोड़ से अधिक पैसेंजर्स ट्रैवल नहीं कर पाएं, क्योंकि उन्हें वेटिंग लिस्ट में ही डाल दिया गया था. यह व्यस्त मार्गों में ट्रेनों की कमी को दर्शाता है.

इसे भी देखे -Indians Railway: आज रद्द रहेगी ये 281 ट्रेनें, देखें लिस्ट …

इसे भी देखे -Indian Railways: आज 26 मई को रद्द होने वाली 309 ट्रेनों की लिस्ट देखिए…