Maha Kumbh 2025 : इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने महाकुंभ 2025 को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश (UP) के 6 जिलों को जोड़ते हुए खास रिंग रेल (Ring Rail) बनाई है. इसका फायदा राज्य के लाखों निवासियों को होगा जो रेल से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के दौरान 3000 से अधिक विशेष ट्रेन (Special train) चलाने की तैयारी की है. रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि 10,000 से अधिक नियमित और 3,000 विशेष ट्रेनों में से 1800 ट्रेन कम दूरी और 700 ट्रेन लंबी दूरी के लिए तथा 560 ट्रेन रिंग रेल पर चलाई जाएंगी. इन ट्रेनो के लिए 15 दिन पूर्व टिकट लेने की सुविधा भी दी गई है.

‘केजरीवाल के गले में भगवा दुपट्टा और राहुल गांधी के गले में जनेऊ दिखे तो समझिए चुनाव…’, Delhi Elections को लेकर अनिल विज का हमला

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में आस्था का महाजुटान होगा, करोड़ों लोग प्रयागराज आएंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ये फैसला लिया है. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-चित्रकूट-झांसी मार्गों पर रिंग रेल की योजना तैयार की गई है.

26/11 Mumbai Terror Attack: अमेरिकी कोर्ट में भारत की बड़ी जीत, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत

रेलवे का अनुमान है कि 5 लाख यात्री प्रतिदिन ट्रेन से सफर करेंगे. ऐसे में प्रयागराज के 9 स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, झूंसी, नैनी और फाफामऊ का आधुनिक तरीके विकास किया गया है. स्टेशनों पर यात्री आश्रय सेट बनाये हैं, कुल 560 टिकटिंग पॉइंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जहां टिकट, खाने-पीने, चिकित्सा आदि की सुविधाएं होगी.

Arvind Kejriwal: नए साल पर अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूछे तीखे सवाल, बीजेपी की भी आई तगड़ी प्रतिक्रिया

15 दिन पूर्व लेने की सुविधा शुरू
जोशी ने बताया कि इन काउंटर से प्रतिदिन लगभग 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकेंगे. रेलवे ने महाकुंभ मेला के दृष्टिगत अब अग्रिम रेलवे टिकट 15 दिन पूर्व लेने की सुविधा शुरू की है. इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन पर छह बेड वाला ‘आबज़र्वेशन रूम’ बनाया गया है. यहां यात्रियों को चिकित्सा सहायता देने के लिए सभी प्रकार के उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी मशीन, ग्लूकोमीटर, नेब्यूलाइज़र, स्ट्रेचर आदि उपलब्ध कराए गए हैं.

Delhi Suicide: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी आत्महत्या, रेस्टोरेंट कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो जारी कर लगाई फांसी, पत्नी पर लगाए सनसनीखेज आरोप, चल रहा था तलाक का केस

18 हजार पुलिस जवानों की होगी तैनाती

उन्होंने बताया कि महाकुंभ -2025 में भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे के सभी हिस्सों से रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को ड्यूटी पर प्रयागराज लाया जा रहा है. इस दौरान प्रयागराज जंक्शन पर नगर की तरफ से प्रवेश और सिविल लाइन की तरफ से निकासी की व्यवस्था रहेगी.

हॉर्न बजाने पर ‘जल उठा जलगांव’…, नए साल के पहले दिन ही जमकर बवाल, दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही थी गाड़ी- Jalgaon Clash

AI से होगी असामाजिक तत्वों की पहचान

वहीं सीसीटीवी नियंत्रण कक्षों में लाइव फुटेज के साथ 1186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनमें से करीब 116 कैमरों में असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित ‘फेस रिकग्निशन सिस्टम’ उपलब्ध है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m