AC Special Garib Rath Train: त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने बिहार को एक स्पेशल तोहफा दिया है. रेलवे ने सहरसा से आनंद विहार रूट पर एसी स्पेशल गरीब रथ चलाने का फैसला लिया है. ऐसे में यदि इस रूट पर यात्रियों शादी-समारोह या किसी अन्य जरूरी काम से आने-जाने वालों को अगर टिकट मिलने में परेशानी हो रही है तो वे इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.

बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर से शुरू हो रही है. एसी स्पेशल गरीब रथ चलाने से जहां यात्रियों को कम रुपये खर्च करने पर एसी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी, वहीं जरूरतमंद लोगों को टिकट भी उपलब्ध हो सकेगा.

जानें क्या होगा ट्रेन का रूट?

यह ट्रेन सहरसा से चलकर गढ़बरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा होते हुए आनंद विहार तक जाएगी. सहरसा से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन का नंबर 05577 होगा. वहीं, आनंद विहार से सहरसा जाने वाली ट्रेन का नंबर 05578 होगा. ट्रेन में 16 कोच होंगे और ये सभी वातानुकूलित होंगे.

एसी स्पेशल गरीब रथ की टाइमिंग

एसी स्पेशल गरीब रथ सहरसा से आनंद विहार हर बुधवार और शनिवार, 4 दिसंबर 2024 से चलेगी. इसकी टाइमिंग सहरसा से रात 20:30 बजे होगी. वहीं, दूसरे दिन रात के 2 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. जबकि आनंद विहार से सहरसा हर शुक्रवार और सोमवार 2 जनवरी तक यह ट्रेन चलेगी. इसकी टाइमिंग आनंद विहार से सुबह 5:15 बजे शुरू होगी, जो रात 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 200 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर खतरा! छात्रों के साथ ग्रामीणों ने जाम किया NH 31, जानें पूरा मामला?