लाहौर। भारी बरसात से सतलुज नदी में आए बाढ़ में बहकर एक भारतीय शख्स पाकिस्तान पहुंच गया. 50 वर्ष से अधिक उम्र का मूक-बधिर भारतीय शख्स केवल इशारों में अपनी बात कहता है. पाकिस्तान एजेंसी ने बहरे भारतीय नागरिक को खुफिया एजेंसी को सौंप दिया है.

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को लाहौर से लगभग 70 किलोमीटर दूर पंजाब के कसूर जिले के गंडा सिंह वाला के पास सतलुज के बाढ़ के पानी से वह व्यक्ति बहकर पाकिस्तान में चला गया. प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नागरिक बधिर है और इशारों में बात करता है. उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें जांच के लिए खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है.

गंडा सिंह वाला के आसपास के निचले इलाके हाल ही में सतलुज नदी में निचले स्तर की बाढ़ से प्रभावित हुए. पाकिस्तान की पंजाब सरकार के अनुसार, पिछले सप्ताह चिनाब नदी में आई बाढ़ से जिले के 40 गाँव और इलाके जलमग्न हो गए, जिससे 48,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए. पाकिस्तान के पूर्वी लाहौर में बाढ़ की वजह से अब तक कम-से-कम 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने कम से कम 1 लाख 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके बाद पाकिस्तानी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है. पाकिस्तान के रावी नदी में भी पानी का जल स्तर बढ़ने की चेतावनी दी गई है. पाकिस्तान में पिछले साल आए बाढ़ में लगभग 1700 लोगों की मौत हो गई थी. उस दौरान करीब 10 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे.