दिल्ली. भारतीय रुपया इन दिनों बुरी तरह से गिर रहा है. लोगों की नजरों औऱ बाजार दोनों में. एक बार औऱ रिकार्ड स्तर पर गिरकर भारतीय रुपया नए रिकार्ड बनाने में लगा है.

एक अमेरिकी डालर के मुकाबले भारतीय रुपया गिरकर 71.58 पर पहुंच गया है. खास बात ये है कि पिछले कई दिनों से रुपया एक अमेरिकी डालर के मुकाबले लगातार गिर रहा है. सोमवार को जहां रुपया 71.10 के स्तर पर था. वहीं उसने बाजार में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए अपना अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया.

उधर बाजार के जानकारों का मानना है कि कच्चे तेल की इंटरनेशनल मार्केट में लगातार बढ़ रही कीमत औऱ अमेरिका की दुनिया के कई देशों के साथ तनातनी का असर विश्व बाजार पर पड़ रहा है. जिसका असर भारतीय बाजार औऱ रुपये पर भी पड़ रहा है. उधर रुपया जहां गिरने का रिकार्ड बना रहा है वहीं तेल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. लगातार दसवें दिन तेल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. दिल्ली में पेट्रोल 80 को पार कर गया है जबकि डीजल 70 के स्तर को पार कर गया है वहीं हालात यही रहे तो तेल की कीमतें बहुत जल्द सैकड़ा लगा सकती हैं.