नई दिल्ली। भारत एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. 10 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केन्द्र से 31 उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे. जो उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे उनमें अमेरिका के ही 28 उपग्रह हैं और शेष पांच अन्य देश के हैं.
इसरो के निदेशक देवी प्रसाद कार्निक ने बताया, “हमने एक साथ काटरेसैट और अन्य उपग्रहों को ले जाने के लिए सुबह 9.30 बजे रॉकेट प्रक्षेपण का समय निर्धारित किया है. इनमें से 28 उपग्रह अमेरिका और पांच अन्य देशों के होंगे.”
ये सभी उपग्रह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल(पीएसएलवी-सी440) के जरिए लॉन्च किए जाएंगे. इस मिशन में काटरेसैट 2 के अलावा भारत का एक नैनो उपग्ह और एक माइक्रो उपग्रह भी लॉन्च किया जाएगा.