जम्मू-कश्मीर। भारतीय जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित दुगरान पोशाना इलाके में सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ के बाद जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबल के जवानों और तीन आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में मारे दोनों आंतकी पाकिस्तान के हैं. जबकि एक स्थानीय है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन उनकी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें- 6 करोड़ कर्मचारियों को इस महीने मिलेगा तोहफा, EPFO डालेगा 8.5 फीसदी ब्याज
दरअसल जम्मू कश्मीर को संघ शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव हो रहा है. जिसे प्रभावित करने के लिए पाकिस्तानी आतंकी यहां घुस गए थे. जवानों को आंतकिंयों के छिपे होने की सूचना मिल गई थी. जिसके बाद उनकी घेराबंदी कर मुठभेड़ में मार गिराया.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. इस गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ था. कुछ हफ्तों पहले ही सुरक्षाबल के जवानों ने नगरोटा शहर में जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को ढेर किया था. जिसके बाद फिर पाकिस्तानी आंतकी घुसपैठ के फिराक में थे.
इसे भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में डीआईजी ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं किसान का बेटा हूं और मुझे इस पर गर्व है