स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 6 वनडे मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने एक मैच पहले ही इतिहास रच दिया है। और साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने में कामयाब हो गई है। सीरीज में अबतक खेले गए 5 वनडे मैच में 4-1 से टीम इंडिया अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। इस पूरे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा टीम की फिरकी जोड़ी की रही। जिन्होंने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को घुमा दिया। पूरे सीरीज में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टीम इंडिया के युवा फिरकी गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। जिसके बाद अब इनकी चर्चा हर जगह होने लगी है। कप्तान कोहली के अलावा अब दूसरे देश के खिलाड़ी भी इन दोनों युवा स्पिनर से खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं।
एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2019 के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। दुनियाभर की टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी है। विराट कोहली कई बार कह चुके हैं कि आगामी वर्ल्ड कप में युवा कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की फिरकी जोड़ी उनकी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे। और अब साउथ अफ्रीका में जिस तरह से इन दोनों ही गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया है। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी इनकी तारीफ करने लगे हैं।
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन पीटर का भी मानना है कि युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकती है।
वनडे सीरीज में इस जोड़ी का दबदबा
साउथ अफ्रीका की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती हैं। लेकिन वनडे सीरीज में युवा कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की फिरकी जोड़ी ने साउथ अफ्रीकी पिचों पर ऐसी गेंदबाजी की है। कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मौजूदा सीरीज में अबतक 5 वनडे मैच खेले गए हैं।
5 वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के 43 विकेट गिरे हैं। जिसमें 30 विकेट इस फिरकी जोड़ी ने हासिल किए हैं।
पहला वनडे
सीरीज के पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरे जिसमें कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं चहल ने 2 विकेट हासिल किया।
दूसरा वनडे
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई। तो उस मैच में युजवेंन्द्र चहल ने 5 विकेट झटक लिए, तो वहीं कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले।
तीसरा वनडे
सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी साउथ अफ्रीका की टीम 179 रन पर ऑलआउट हो गई और इस मैच में कुलदीप-चहल की जोड़ी ने 4-4 विकेट बांट लिए।
चौथा वनडे मैच
सीरीज के चौथे वनडे मैच में हलांकि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिरे जिसमें से 2 विकेट कुलदीप यादव ने अपने नाम किए। तो वहीं 1 विकेट युजवेंन्द्र चहल को मिला।
पांचवां वनडे मैच
सीरीज के पांचवें वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर से 201 रन पर ऑलआउट हो गई। और इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 विकेट निकाले, तो युजवेंन्द्र चहल को 2 विकेट मिला।
और इस तरह से पूरे सीरीज में युवा युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी सुपरहिट रही। दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल की गेंदबाजी की। और तेज गेंदबाजों की मुफीद पिचों पर अपना लोहा मनवाया। और अब इन दोनों ही युवा गेंदबाजों को खतरों का खिलाड़ी माना जाने लगा है। आगामी वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया की बड़ी खोज मानी जा रही है।