स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ रहा है रोचक होता जा रहा है, तो खिलाड़ियों का फॉर्म और प्रचंड होता जा रहा है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 192 रन का टारगेट चेज कर मैच जीत लिया, तो उस मैच के हीरो रहे रिषभ पंत जिन्होंने महज 36 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेल दी और टीम को जीत दिला दी, पंत की इस पारी के बाद वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं, और अब उनकी एक बार फिर से हर कोई तारीफ कर रहा है।
रिषभ पंत की इस तूफानी पारी के बाद जहां दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जमकर तारीफ की है, अपने ट्विटर पेज के जरिए सौरव गांगुली ने कहा है कि रिषभ पंत तुम इसके हकदार हो तुम बेहतरीन हो। तो वहीं रिकी पोंटिंग ने कहा है कि पंत ऐसे लगते हैं जैसे दूसरे ग्रह पर हैं। वो काफी टैलेंटेड हैं उन्हें ऐसे कंडीशंस में खेलने में मजा आता है।
वहीं दूसरी ओर रिषभ पंत ने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी भी उनके मन में वर्ल्ड कप टीम में न सेलेक्ट होने की बात लगातार चल रही है।
पंत ने कहा टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है, मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन वर्ल्ड कप में सेलेक्शन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था। मैंने अपने खेल में फोकस किया और मुझे इसका फायदा मिला।