Vinesh phogat networth: पेरिस ओलंपिक 2024 से वापस लौटीं भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं.

Vinesh phogat networth: पेरिस ओलंपिक 2024 में अगर कोई नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तो वो विनेश फोगाट हैं, जिन्हें 100 ग्राम अधिक वजन के चलते अयोग्य घोषित करार दिया गया, इसके बाद उन्होंने दुखी होकर संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि भारत लौटने पर उनका एक चैंपियन की तरह स्वागत हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट से गांव तक करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ वो अपने गांव पहुंची, इस दौरान रास्ते में करीब 100 जगह उनकी गाड़ी रुकी और लोगों ने फूल मालाओं से अपनी चहेती रेसलर का वेलकम किया.

दरअसल, विनेश ने इस बार के ओलंपिक गेम्स में दमदार प्रदर्शन था, उन्होंने पेरिस ओलंपिक में एक दिन में 3 दिग्गज पहलवानों को चित किया करके 50 किलो भारवर्ग के फाइनल में जगह पक्की की. विनेश ने फाइनल में एंट्री करके कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था,  लेकिन गोल्ड मेडल मैच यानी फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया और इस तरह विनेश बिना मेडल के ही भारत लौटीं.

कितनी है विनेश की संपत्ति ?

कड़ी मेहनत के दम पर विनेश ने रेसलिंग में अपना नाम कमाया और आज पूरा देश उनके खेल को सलाम कर रहा है. विनेश की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो वो करोड़ों की मालिक हैं. उनकी नेटवर्थ अच्छी खासी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश के पास कुल संपत्ति करीब 36.5 करोड़ रुपये है.

कहां से कमाई होती है ?

विनेश की कमाई का जरिया कुश्ती ही है. वो कई बड़े ब्रांड्स के लिए एड भी करती हैं. वहां से भी कमाई होती है. इसके अलावा रेलवे में उनकी नौकरी है, इसलिए हर महीने उन्हें 50 हजार रुपए मिलते हैं.

विनेश की उपलब्धियां

भले ही विनेश ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाईं, लेकिन वो तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक, एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में एक-एक स्वर्ण पदक जीता है.

आलीशान घर और कार कलेक्शन

विनेश के पास हरियाणा में आलीशान घर के अलावा एक मर्सिडीज जीएलई कार भी है, जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये है. वहीं उनके पास टोयोटा की 26 लाख वाली इनोवा कार भी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक