Indian Stock Market Crash: जिसका डर था, आखिर वही हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Donald Trump Tariff) ने भारतीय शेयर बाजार की लुटिया डूबो दी है। सोमवार को खुलते ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स (Sensex) 3000 अंक (4%) गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी (NIFTY) में 900 अंक (4.50%) की गिरावट है। ये 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है। इस लिहाज से निवेशकों के 5 मिनट में ही 19 लाख करोड़ रुपए डूब गए है।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इंफोसिस करीब 10% टूटे हैं। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और L&T में भी 8% की गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा 8% टूटा है। आईटी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स में करीब 7% की गिरावट है। ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 5% से ज्यादा नीचे हैं।
Kerala: केरल के मंदिर में RSS के ‘गण गीतम’ गाए जाने पर मचा बवाल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी क्रैश
शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने पर BSE Sensex अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में बुरी तरह फिसलकर 71,449 के लेवल पर खुला, तो वहीं NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 22,904 की तुलना में गिरकर 21758 पर कारोबार की शुरुआत की। इसके बाद दोनों इंडेक्स कुछ ही देर में और फिसलते चले गए निफ्टी-50 जहां 1000 अंक टूटकर 21,743 पर आ गया, तो सेंसेक्स 71,425 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।
Reliance से Tata तक के शेयर क्रैश
शुरुआती कारोबार में बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स पूरी तरह लाल नजर आया. सभी 30 बड़ी कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटकर कारोबार कर रहे थे। इस बीच सबसे ज्यादा गिरावट Tata Steel Share में आई और ये 10.43 फीसदी गिरकर 125.80 रुपये पर आ गया। इसके अलावा Tata Motors Share (8.29%), Infosys Share (7.01%), Tech Mahindra Share (6.85%), LT Share (6.19%), HCL Tech Share (5.95%), Adani Ports Share (5.54%), TCS Share (4.99%), Reliance Share (4.55%) और NTPC Share (4.04%) गिरकर कारोबार कर रहा था।

इसके अलावा Maruti Share, Kotak Bank Share, Axis Bank Share, IndusInd Bank Share, Titan Share, SBI Share, Bajaj Finance Share, HDFC Bank Share, ICICI Bank Share में 2-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
4 अप्रैल को 930 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार
सेंसेक्स 4 अप्रैल को 930 अंक (1.22%) की गिरावट के साथ 75,364 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 345 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 22,904 के स्तर पर बंद हुआ। NSE सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 6.56% टूटा। फार्मा, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में करीब 4% की गिरावट रही। ऑटो, मीडिया इंडेक्स में करीब 3% की गिरावट रही।
जापानी शेयर मार्केट 8 तो कोरियन 5% गिरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का पूरी दुनिया के बाजारों पर बड़ा असर पड़ा है। सोमवार को एशियाई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जापान के निक्केई (Nikkei) में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। एक घंटे के बाद यह 7.1 फीसदी की गिरावट के साथ 31,375.71 पर रहा। साथ ही दक्षिण कोरिया का कोस्पी (KOSPI) 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,328.52 पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 7,184.70 पर कोराबार कर रहा था।
फाइनेंशियल कॉमेंटेटर जिम क्रैमर ने ब्लैक मंडे की दी थी चेतावनी
इससे पहले फाइनेंशियल कॉमेंटेटर और सीएनबीसी के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर (jim cramer) ने 1987 जैसे ‘ब्लैक मंडे’ आने की भविष्यवाणी की है। क्रैमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को इसकी वजह बताया है।क्रैमर ने कहा- अगर ट्रंप नियमों का पालन करने वाले देशों को राहत नहीं देते हैं, तो 1987 का परिदृश्य—तीन दिन की गिरावट और फिर सोमवार को 22% की गिरावट—सबसे संभावित है। हमें यह जानने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार तक यह पता चल जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक