स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा अनफिट हैं, इसी वजह से केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है.
टी20 इंटरनेशनल के बाद अब सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वनडे क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी हुई है. 2021 टी20 विश्व कप से अश्विन की 4 साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई थी. उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में दमदार वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भी अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था.
इस साल खेला था आखिरी वनडे
वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दूसरा वनडे 21 जनवरी और तीसरा वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.