स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया है. बीसीसीआई अपने घरेलू सत्र 2023-24 की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ कर रही है, जिसमें 6 जोन की टीमें हिस्सा लेती हैं. यह टूर्नामेंट 28 जून से 16 जुलाई तक चलेगा. ईशान को इस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की टीम का नेतृत्व करने का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने खेलने से मना कर दिया. ईस्ट जोन की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे, जबकि मैदान पर उन्हें उपकप्तान शाहबाज नदीम का साथ मिलेगा.

बता दें कि, भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा अगले महीने शुरू हो रहा है. इस दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. ईशान वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम के सदस्य हैं और उनकी दिलचस्पी दलीप ट्रॉफी में खेलने को लेकर नहीं है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 48 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 38.76 की औसत से छह शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2,985 रन बनाए हैं.

जानकारी के अनुसार, ईस्ट जोन चयन समिति के एक सदस्य ने कहा कि उन्होंने जोनल चयन समिति के संयोजक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या वे किशन का चयन कर सकते हैं. चक्रवर्ती ने ईशान से फोन पर संपर्क किया और वापिस आकर बताया कि वह दलीप ट्रॉफी खेलने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. उन्होंने यह नहीं बताया गया कि वह चोटिल हैं या नहीं. बस इतना बताया गया कि वह खेलना नहीं चाहते हैं.