स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में अगर टीम इंडिया इन दिनों कमाल का खेल दिखा रही है। तो हॉकी में भी भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब हो रही है। मौजूदा दौर में हॉकी टीम में भी सीनियर और युवा खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।
अगले महीने से ही शुरू होने वाले सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 18 सदस्यीय टीम में तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है तो वहीं टीम की कमान सबसे सीनियर खिलाड़ी सरदारा सिंह को सौंपी गई है। पिछले कुछ टूर्नामेंट से बाहर चल रहे सरदारा सिंह के सामने भी खुद को साबित करने का ये शानदार मौका रहेगा।
सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट
27वें सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट मलेशिया के इपोह में 3 से 10 मार्च तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड के नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया, नंबर दो अर्जेंटीना, इंग्लैंड, आयरलैंड, और मेजबान मलेशिया जैसी दिग्गज टीम शामिल होंगी।
सरदार को टीम की कमान
सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है उस टीम के कप्तान सरदार सिंह बनाए गए हैं। पिछले कुछ समय से टीम से अंदर बाहर चल रहे सरदार सिंह के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। सरदार सिंह को पिछले दो टूर्नामेंट में नहीं चुना गया था। वो भारत की ओर से आखिरी बार एशिया कप में खेले थे। लेकिन उसके बाद दिसंबर में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल और न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया था। टीम के नियमित कप्तान मनप्रीत सिंह को इस टूर्नामेंट में आराम दिया गया है। सरदार सिंह 2020 ओलंपिक तक खेलना चाहते हैं। लेकिन इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई खेल और वर्ल्ड कप होने वाले हैं। और ऐसे में उनके पास नेशनल सेलेक्टर्स को प्रभावित करने का अजलान शाह कप में शानदार मौका होगा। क्योंकि ये बात भी उतना ही सच है कि भारतीय हॉकी प्रबंधन अब युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दे रहा है। कोच मारिन ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि ये टूर्नामेंट कप्तान सरदार के लिए बेहतर मौका है। सरदार सिंह टीम के कप्तान हैं तो फॉरवर्ड खिलाड़ी रमनदीप सिंह को टीम का उपकप्तान चुना गया है।
टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम
सरदार सिंह (कप्तान), रमनदीप सिंह (उप कप्तान),
गोलकीपर- सुरज करकेरा, क्रिष्ण बी पाठक
डिफेंडर्स- अमित रोहिदास, दिप्सन तिर्की, वरुण कुमार, सुरेंन्दर कुमार, नीलम संजीप, मंदीप मोर,
मिडफील्डर्स- एस के उथप्पा, सरदार सिंह, सुमित, निलाकांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह
फॉरवर्ड्स- गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, तलिवंदर सिंह, सुमित कुमार (जूनियर), शिलानंद लाकरा