स्पोर्ट्स डेस्क- अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश अंडर-19 टीम के बीच खेला गया, फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया, और भारतीय अंडर-19 टीम बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने महज 106 रन पर ढेर हो गई, भारतीय अंडर-19 टीम 32.4 ओवर ही खेल सकी।
भारतीय बल्लेबाजों में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, भारतीय बल्लेबाजों में करन लाल ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए।
107 रन के टारगेट को बचाया
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तो निराश किया लेकिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय युवा गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को 107 रन के जवाब में 101 रन पर ही ढेर कर दिया । बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 33 ओवर में ऑलआउट कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को एक भी मौका नहीं दिया, और शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को एक बार फिर से चैंपियन बना दिया।
भारतीय टीम के गेंदबाजों में अथर्व अंकोलकर ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए तो वहीं आकाश सिंह को 3 विकेट मिले, विद्याधर पाटिल और सुशांत मिश्रा को 1-1 विकेट मिले।
भारत ने रचा इतिहास
भारतीय अंडर-19 टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीतकर इतिहास बना दिया है, इसके अलावा किसी यूथ क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर के बाद भी ये शानदार जीत, पहली बार मिली है, और ये कमाल भी भारतीय टीम ने किया है।