India vs South Africa T20 Series: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारत की यंग ब्रिगेड 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के प्लेन के डरबन में लैंड होने के बाद BCCI ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दूसरे खिलाड़ियों से जनरल नॉलेज के सवाल पूछते दिख रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने जमकर मजे किए। यकीन मानिए, ये वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बता दें कि इस वीडियो में अभिषेक ने तिलक वर्मा से कई सवाल किए। इसके अलावा अक्षर पटेल भी अर्शदीप सिंह के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। टीम के कई सीनियर खिलाड़ी भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। आप भी देखें ये मजेदार वीडियो।
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार होगी भिड़ंत
गौरतलब है कि भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं। कांटे के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीन पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था।
IND vs SA हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में दोनों देशों के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने 27 में से 15 बार साउथ अफ्रीकी टीम को टी20 मुकाबलों में हराया है, वहीं साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 11 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था।
IND vs SA टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 – डरबन (8 नवंबर)
दूसरा टी20 – गकबेर्हा (10 नवंबर)
तीसरा टी20 – सेंचुरियन (13 नवंबर)
चौथा टी20 – जोहानसबर्ग (15 नवंबर)
IND vs SA सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें