Sports News. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को नागपुर के सिविल लाइन्स स्थित वीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए प्राइवेट प्रैक्टिस की व्यवस्था की गई. इसमें टीम के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से वीसीए स्टेडियम जामठा में खेला जाएगा.
नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उप कप्तान केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और ईशान किशन, हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी की. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर प्रैक्टिस की फोटो शेयर की. इस दौरान अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, स्थानीय खिलाड़ी उमेश यादव, रवीचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव सहित अन्य गेंदबाजों ने गेंदबाजी की. सेंट्रल पिच पर प्रैक्टिस के दौरान सभी खिलाड़ी हंसी-मजाक करते हुए नजर आए.
बल्लेबाजी के बाद कोहली और पुजारा सहित टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने कैचिंग प्रैक्टिस भी की. सूत्रों के अनुसार, प्रैक्टिस में खिलाड़ियों का ध्यान न भटके, इसलिए टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ ने एसोसिएशन से इसे प्राइवेट रखने को कहा था. सुबह 9.30 बजे से दोपहर बाद 12.30 बजे तक चले प्रैक्टिस सेशन के दौरान खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. टीम शनिवार को फिर से इसी स्थान और समय पर अभ्यास करेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक